28.8 c Bhopal

गुजरात में लगेगा बीएचईएल का बनाया 765 केवी रिएक्टर

भोपाल. बीएचईएल के टीसीबी प्रभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री एस एम रामनाथन, कार्यपालक निदेशक एवं अविनाश चंद्रा, जीपी बघेल, एसके महाजन, आलोक सेंगर, राजेश कुमार अग्रवाल महाप्रबंधकगण की उपस्थिति में टीआरएम विभाग द्वारा निर्मित कॉम्पैक्ट एवं एनर्जी एफ़िशिएंट 110 एमवीएआर 765 केवी रिएक्टर खावड़ा सबस्टेशन में स्थापित करने के लिए पावरग्रिड को सुपुर्द किया गया। 

इस अवसर पर रामनाथन ने टीसीबी प्रभाग के कार्य निष्पादन की प्रशंसा की और साथ ही अभियंताओं को और बेहतर उत्पाद डिजाइन करने और बनाने के लिए प्रेरित किया। बीएचईएल, भोपाल ने हाल ही में पावरग्रिड प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस रिएक्टर का विकास, निर्माण और सफलतापूर्वक परीक्षण किया। 

पावरग्रिड द्वारा बीएचईएल को 765 केवी क्लास के 72 नग रिएक्टरों के आर्डर दिए गए हैं, जिनमें से पहले रिएक्‍टर की आपूर्ति की गई है। इन रिएक्टरों को कॉम्पैक्ट और एनर्जी एफ़िशिएंट होने के लिए भी डिजाइन किया गया है, जो कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा निर्देशित कुल हानि और प्रतिरोधक हानि की सीमा के अनुकूल है।

रिएक्टर टैंक की सतह पर होने वाले वाइब्रेशन और स्ट्रैस को कम करने के लिए इन्हें विशेष एफईएम सॉफ्टवेयर के साथ डिजाइन किया गया है। इन तकनीकी मापदंडों का प्रदर्शन यूएचवी लैब, बीएचईएल भोपाल में इसके सफल परीक्षण के दौरान भी किया गया। 

ये रिएक्टर पावरग्रिड के खावड़ा-II पूलिंग सबस्टेशन, गुजरात में स्थापित किए जाएंगे और गुजरात में विभिन्न सौर तथा पवन ऊर्जा संयंत्रों से उत्पन्न ऊर्जा का दोहन करने और जरूरतमंद उद्योगों और अन्य लोड केंद्रों तक इसके संप्रेषण में सहायक होंगे। साथ ही साथ ये वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता हासिल करने के भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में बीएचईएल का एक महत्‍वपूर्ण योगदान होगा।

Comments

Add Comment

Most Popular