28.8 c Bhopal

बड़ा ऐलान, मोबाइल—स्मार्ट टीवी होंगे सस्ते, लिथियम बैटरी की घटेंगी कीमतें 

नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टेक जगत के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब देश में मोबाइल और टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स सस्ते होने का रास्ता खुल गया है। वित्त मंत्री की घोषणा से भारत में बनने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सस्ते होंगे। मोबाइल कंपनियों ने सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की थी, उनका कहना था कि इसके कम होने से ग्राहकों को फायदा होगा।

सीतारमण ने अपने भाषण में EC बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 एडिशनल कैपिटल गुड्स और मोबाइल फोन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 28 एडिशनल कैपिटल गुड्स का प्रस्ताव रखा है, इनमें लिथियम-आयन बैटरी बनाने वाले घरेलू निर्माताओं को जगह दी जाएगी।

इससे देश में मोबाइल बैटरी बनाने की लागत कम होगी, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा और उन्हें नए स्मार्टफोन खरीदने के लिए कम रकम चुकानी होंगी। इसके अलावा LED-LCD TV के दाम भी कम किए जाएंगे, इन पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में देश के सभी सरकारी स्कूलों और अस्पतालों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य देश के सामने रखा है।

बजट में बड़ी राहत: अब 12 लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं

Comments

Add Comment

Most Popular