एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र अंतर्गत रायसेन वृत्त के वितरण केंद्र बरेली ग्रामीण में 2 अवैध ट्रांसफार्मर रखकर कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कार्य में लापरवाही के चलते 2 आउटसोर्स कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
रायसेन जिले के बरेली वितरण केंद्र के प्रबंधक ने बताया कि अवैध ट्रांसफार्मर स्थापित होने की जानकारी मिलने पर मौके पर जांच की गई। सतर्कता एवं वितरण केंद्र की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से स्थापित 25 केवीए के 2 ट्रांसफार्मर्स को जब्त किया गया।
साथ ही पुलिस थाना बरेली में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। टीम ने अवैध कनेक्शन को पंचनामा बनाकर डिसकनेक्ट कर दिया। कार्य में लापरवाही के चलते वितरण केंद्र के 2 आउटसोर्स कर्मचारी सोवरन राजपूत एवं तीरथ राजपूत को सेवा से मुक्त कर दिया गया है।
Comments
Add Comment