एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
नई दिल्ली. कार मार्केट में सस्ती इलेक्ट्रिक कार की मौजूदगी से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। अब टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी ने नेक्सॉन ईवी को बिक्री में मामले में पीछे छोड़ दिया है। नेक्सॉन ईवी काफी समय से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी थी, लेकिन गत अप्रैल से जून महीने के बीच टियागो ईवी की सेल में नेक्सॉन से दोगुनी बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, इसके बाद महिंद्रा, एमजी, सिट्रोएन, किआ मोटर्स और बीवाईडी जैसी कंपनियां हैं।
दरअसल, टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार हो गई है। यही नहीं इसने टाटा की ही बेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी को पीछे छोड़ दिया है। 2023 की दूसरी तिमाह यानी अप्रैल से जून की अवधि में भारत में 10 लाख रुपए से सस्ती टियागो ईवी की सबसे ज्यादा बिक्री हुई।
टाटा की ही नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी दूसरे और तीसरे नंबर पर रही। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, एमजी मोटर, सिट्रोएन, बीवाईडी और किआ मोटर्स के साथ ही हुंडई की इलेक्ट्रिक गाड़ियां रहीं। एमजी कॉमेट ईवी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जो इसी साल लॉन्च हुई है।
अप्रैल से जून में बिकीं टॉप 10 इलेक्ट्रिक कार
दूसरी तिमाही, यानी अप्रैल से जून के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा टियागो ईवी रही। इलेक्ट्रिक हैचबैक की 10,695 यूनिट इस अवधि में बिकी। टियागो ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपए से 12.04 लाख रुपए तक है। दूसरी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी है, जिसे बीते 3 महीनों में 5072 लोगों ने अपनाया।
नेक्सॉन ईवी प्राइम की एक्स शोरूम प्राइस 14.49 लाख से 17.19 लाख रुपए तक थी। नेक्सॉन ईवी मैक्स की एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख से लेकर 19.54 लाख रुपए तक है। तीसरी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी है, जिसकी इस साल अप्रैल से जून के दौरान 3257 यूनिट सेल हुई।
टॉप—10 इलेक्ट्रिक कार
टॉप—10 इलेक्ट्रिक कार में 4 नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी—400 है, जिसे 2234 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद एमजी कॉमेट ईवी है, जिसे 1913 ग्राहक ने अपनाया। टॉप—10 लिस्ट में 6वें नंबर पर एमजी जेडएस ईवी है, जिसे 1747 ग्राहक मिले। सिट्रोएन ईसी3 की बीते 3 महीनों में 576 यूनिट बिकी है। बीवाईडी ऐटो 3 की 412, किआ ईवी6 की 279 और हुंडई कोना ईवी की 150 यूनिट दूसरी तिमाही में बिकी।
Comments
Add Comment