28.8 c Bhopal

सहारा इंडिया में फंसा लोगों का पैसा मिलेगा रिटर्न

नई दिल्ली. सहारा इंडिया की चार कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश करने वाले देशभर के करीब 10 करोड़ लोगों का फंसा पैसा जल्द रिटर्न मिल सकेगा। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में 'सहारा रिफंड पोर्टल' https://mocrefund.crcs.gov.in/UserManual लॉन्च किया। इन समितियों ने देशभर में निवेशकों से करीब 86 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा धन एकत्र किया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से सहारा हंडिया में पैसा जमा करने वाले निवेशकों को आवेदन करने के डेढ़ माह के पैसा रिटर्न मिलेगा। सहारा इंडिया में निवेशक करने वालों में यूपी, एमपी, बिहार जैसे राज्यों के लोगों की संख्या सर्वाधिक है।  

सहारा ग्रुप की 6 कंपनियों में 1.12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जमा थे। इसमें 4 कोऑपरेटिव सोसाइटी के अलावा दो कंपनी सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन (SIRECL) और सहारा हाउसिंग इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SHICL) शामिल है। इन दो कंपनियों में 3.08 करोड़ निवेशकों के 25,781.37 करोड़ रुपए जमा थे। वहीं इस साल मार्च 2023 तक सेबी के अकाउंट में सहारा के करीब 24,000 करोड़ रुपए जमा थे। सुप्रीम कोर्ट के अगस्त 2012 में SIRECL और SHICL को इन्वेस्टर्स का पैसा लौटाने के निर्देश के बाद सहारा-सेबी एस्क्रो अकाउंट खोले गए थे।

Comments

Add Comment

Most Popular