28.8 c Bhopal

रिलायंस, एचडीएफसी समेत टॉप 6 कंपनियों की वैल्यू बढ़ी 

मुंबई. मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यूएशन पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद 86,848 करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC और सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री टॉप गेनर रही। HDFC बैंक का मार्केट कैप 20,236 करोड़ रुपए बढ़कर 13.75 लाख करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 20,231 करोड़ रुपए बढ़कर 16.52 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

हालांकि, बीते हफ्ते के कारोबार के बाद सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की मार्केट वैल्यू 11,557 करोड़ रुपए कम होकर 7.14 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है। वहीं, LIC का मार्केट कैप 8,412 करोड़ रुपए कम होकर 5.61 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। इन दोनों के अलावा, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS की वैल्यू भी बीते हफ्ते गिरी है।

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 27 दिसंबर को बाजार 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 63 अंक की तेजी रही, ये 23,813 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट रही। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा सेक्टर सबसे ज्यादा 1.30% की बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 657 पॉइंट्स (0.84%) और निफ्टी में 225 (0.95%) चढ़े।

Comments

Add Comment

Most Popular