एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
नई दिल्ली. पांच साल पहले कारों की बिक्री में 7.5 लाख रुपए से कम दाम के मॉडल्स की हिस्सेदारी 58 फीसदी से अधिक थी। अब इनकी हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी घटकर 26-30 फीसदी पहुंच गई है। 7.5-12.5 लाख की कॉम्पैक्ट और मिड साइज कारों की कुल बिक्री में हिस्सेदारी बढ़कर 42-52 फीसदी हो गई है। वहीं 7.5-25 लाख वाली कारों की बिक्री 67 फीसदी पहुंच गई है। कार डीलरों ने बताया कि कारों में एलेक्सा जैसे वाइस असिस्टेंस की डिमांड बढ़ रही है। एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट, इन्फोटेनमेंट, ABS जैसे फीचर भी डिमांड में हैं।
ये मॉडल सबसे ज्यादा लोकप्रिय
कॉम्पैक्ट और मिड साइज सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा नेक्सन और महिंद्रा थार।
Comments
Add Comment