28.8 c Bhopal

ये 5 काम कर लिए तो आपके ITR पर आ सकता है शानदार रिफंड

Income Tax Refund: आयकर रिटर्न फ़ाइल करते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है, जिससे टैक्स का रिफंड मिल सके। इसके लिए कुछ बातें ध्यान रखना जरूरी है।
आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. यदि आपकी सैलरी से अधिक टैक्स कटता है तो ऐसे में आप आयकर रिफंड ले सकते हैं। निवेश, देनदारी और आय के सभी स्रोतों का आयकर रिटर्न में ब्योरा देना होता है, इसके बाद यह जानकारी सामने आती है कि आप को कितना टैक्स पे करना है। आयकर रिटर्न फ़ाइल करते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है, जिससे रिफंड मिल सके। ऐसी पांच बातें बता रहे हैं जिनका ध्यान यदि आपने आयकर रिटर्न फ़ाइल करते समय रख लिया तो आपके खाते में ज्यादा टैक्स रिफंड आ सकता है।

समय का रखें ध्यान

​​​सबसे बड़ी बात जिसका आपको ध्यान रखना है वह है कि रिटर्न हमेशा समय से फ़ाइल करें। महत्वपूर्ण यह है कि 31 जुलाई तक आपको आयकर रिटर्न जमा करना है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप पर जुर्माना नहीं लग सकेगा। साथ ही तय अवधि में आपका रिफंड भी आ जाएगा। 

सही टैक्स रिजीम का चुनाव करें

इस प्रक्रिया के दौरान उस टैक्स आप्शन का सलेक्शन करना चाहिए, जिसके अनुसार आपकी इनकम हो। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने इस साल के बजट भाषण के दौरान नए टैक्स रिजीम की घोषणा की थी।

अपने आइटीआर को करें वेरीफाई

इसके बाद इनकम रिटर्न जमा करते हैं तो इसके एक महीने बाद आपको अपने आयकर रिटर्न का सत्यापन करना होगा। बिना सत्यापन रिटर्न अमान्य कर दिया जाता है।  

बैंक खाते का सत्यापन

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, टैक्स रिफंड बैंक अकाउंट के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आसानी से रिफंड हासिल करने के लिए अपने बैंक अकाउंट का सत्यापन जरूर करें। 

Comments

Add Comment

Most Popular