28.8 c Bhopal

प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 10 से 30 तक

सतना. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 10 से 30 नवम्बर तक सतना जिले के एक परीक्षा केन्द्र मां मीरा कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल वैष्णो देवी मंदिर डाली बाबा डेलौरा सतना में आयोजित होगी। 

आनलाईन परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 9 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग का समय प्रथम पाली में प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे और द्वितीय पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियत किया गया है। 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। उन्होंने परीक्षा के लिए अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे को सहायक समन्वयक, एसडीएम राहुल सिलाडिया को प्रशासनिक आब्जर्वर (उडनदस्ता), डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगडे को प्रभारी, डीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान को सुरक्षा समन्वयक, सहायक प्राध्यापक गेहचन्द पटेल को आब्जर्वर, सतीश पाण्डेय को आब्जर्वर तकनीशियन, शिवांगी दाहिया को आब्जर्वर, मनोहर एनआईसी को आब्जर्वर तकनीशियन, शारदा सोनी को आब्जर्वर, सहायक ग्रेड-3 दयाराम वर्मा को शाखा लिपिक, सहायक ग्रेड-3 आकाश यादव को आनलाईन तथा बृजलाल दहायत को भृत्य बनाया है।

Comments

Add Comment

Most Popular