एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अधिकारियों को स्टूडेंट्स का राज्य स्तरीय डेटा सेंटर 'विद्या समीक्षा केंद्र' बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चालू वित्त वर्ष के बजट की उपलब्धता और खर्च की समीक्षा के दौरान परीक्षाओं का आयोजन शासकीय संस्थानों में ही कराने, अगले तीन महीने की कार्ययोजना बनाकर बजट का उपयोग करन के निर्देश भी दिए। मंत्री परमार ने परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करने के लिए भी कहा है।
मंत्री परमार ने कहा कि कॉलेजों के ओवर ऑल डेवलपमेंट के लिए पूर्व छात्रों की सहभागिता के भी प्रयास किए जाएं। पात्र स्टूडेंट्स को स्कॉलर शिप स्कीम का लाभ देने का अधिकाधिक प्रयास करें। मंत्री परमार ने कॉलेजों की प्रवेश क्षमता, प्रवेशित छात्र संख्या एवं उपलब्ध सीटों पर युक्तियुक्त करण के सम्बन्ध में चर्चा कर कॉलेजों में उपलब्ध अधो संरचना अनुरूप काम पर जोर दिया।
उच्च पद का प्रभार दें, परिवीक्षा अवधि समय पर खत्म करें
परमार ने परिवीक्षा अवधि समाप्ति से वंचित लोकसेवकों की नियमानुसार परिवीक्षा अवधि समाप्ति की प्रक्रिया तय समयावधि पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को उच्च पद का प्रभार देने की प्रक्रिया तय समय पर पूर्ण करने को भी कहा। उन्होंने विभाग के लंबित कोर्ट केसेस पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परमार ने कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में पदों की पूर्ति की जानकारी प्राप्त कर रिक्त पदों की पूर्ति प्रक्रिया समय से पूर्ण करने के लिए भी कहा।
Comments
Add Comment