28.8 c Bhopal

10वीं की 5, 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से

भोपाल. आगामी अप्रैल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार बोर्ड परीक्षाएं जल्दी करवाने जा रहा है। चुनाव की तैयारियों को देखते हुए और समय पर परीक्षाएं करवाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। दोनों बोर्ड परीक्षाएं इस साल फरवरी के महीने में आयोजित होगी।

घोषित माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित टाइम टेबल के मुताबिक, हाई स्कूल यानी दसवीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी, जबकि आखिरी पेपर 28 फरवरी को होगा। वही 12वीं की बोर्ड परीक्षा आगामी 6 फरवरी से शुरू होगी, जबकि इसका आखिरी पेपर 5 मार्च को उर्दू का होगा। 

टाइम टेबल के मुताबिक, सोमवार 5 फरवरी को हाई स्कूल का हिंदी, बुधवार 7 फरवरी को उर्दू, शुक्रवार 9 फरवरी को संस्कृत, मंगलवार 13 फरवरी को गणित, गुरुवार 15 फरवरी को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी एवं मूकबधिर तथा दृष्टि बाधित छात्रों के लिए प्रिंटिंग, गायन, वादन, तबला, कंप्यूटर, सोमवार 19 फरवरी को अंग्रेजी, गुरुवार 22 फरवरी को विज्ञान, सोमवार 26 फरवरी को सामाजिक विज्ञान एवं बुधवार 28 फरवरी को नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पेपर होगा। 

इसी तरह 12वीं का पहला पेपर 6 फरवरी मंगलवार को हिंदी के पेपर से शुरू होगा। गुरुवार 8 फरवरी को अंग्रेजी, शनिवार 10 फरवरी को ड्राइंग एवं डिजाइनिंग, सोमवार 12 फरवरी को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंडरी, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, मंगलवार 13 फरवरी को मनोविज्ञान, गुरुवार 15 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज, शुक्रवार 16 फरवरी को बायोलॉजी, शनिवार 17 फरवरी को इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस, मंगलवार 20 फरवरी को संस्कृत, बुधवार 21 फरवरी को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, ड्राइंग एंड पेंटिंग, गृह प्रबंध एवं वस्त्र विज्ञान, शुक्रवार 23 फरवरी को समाजशास्त्र, मंगलवार 27 फरवरी को मैथमेटिक्स, बुधवार 28 फरवरी को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय, शारीरिक शिक्षा, गुरुवार 29 फरवरी को राजनीत शास्त्र, शनिवार 2 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ इंडिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, सोमवार 4 मार्च को कृषि (मानविकी), होम साइंस, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी एवं मंगलवार 5 मार्च को उर्दू, मराठी का पेपर होगा।

Comments

Add Comment

Most Popular