28.8 c Bhopal

सलमान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया: सलीम

मुंबई. लेखक, अभिनेता और फिल्म निर्माता सलीम खान ने कहा कि उनके बेटे सलमान ने कभी काले हिरण का शिकार नहीं किया। उनकी माफी की कोई वजह ही नहीं है। लगातार धमकियां मिलती रहीं, इससे हमारी आजादी छिन गई। दरअसल, लॉरेंस गैंग से मिल रही धमकियों के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान ने शनिवार को ABP न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में यह बात की। 

मालूम हो कि एनसीपी अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में गैंग के मेंबर ने लिखा था- सलमान खान की मदद करने करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

लॉरेंस गैंग चाहता है कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान राजस्थान के बिश्नोई समाज से माफी मांग लें। काला हिरण शिकार केस अक्टूबर 1998 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था, तब वहां फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग चल रही थी।

Comments

Add Comment

Most Popular