28.8 c Bhopal

स्मार्टफोन की परफॉरमेंस ऐसे करें चेक, ये है सबसे आसान तरीका 

नई दिल्ली. स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। इस डिवाइस से आज कई काम मिनटों में हो जाते हैं। फिर चाहे आपको मीलों दूर बैठे किसी व्यक्ति से बात करनी हो या किसी को पैसे भेजने हों या कोई सामान ऑर्डर करना हो। यह डिवाइस आज कई कामों को आसान बना रही है। AI फीचर्स ने इन डिवाइस को और भी पावरफुल बना दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका फोन कितना पावरफुल है? तो आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने डिवाइस की असली परफॉरमेंस चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपका डिवाइस कितना भारी काम आसानी से संभाल सकता है।

दरअसल, इसे चेक करने के लिए आप दो काम कर सकते हैं। सबसे पहले, आप अपने डिवाइस की सेटिंग के ज़रिए इसका पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर बैटरी और डिवाइस केयर में जाना होगा। यहां से आप फोन की मेमोरी और परफॉरमेंस चेक कर सकते हैं या फिर AnTuTu जैसे बेंचमार्किंग ऐप का इस्तेमाल करके भी जान सकते हैं कि आपका फोन कितना पावरफुल है। आइए जानते हैं फोन की परफॉरमेंस कैसे चेक करें

आजकल कई स्मार्टफोन की सेटिंग में बैटरी और डिवाइस केयर नाम से एक अलग सेक्शन मौजूद है, जिसके ज़रिए आप पता लगा सकते हैं कि फोन की मेमोरी और परफॉरमेंस कैसी है। इतना ही नहीं, आप यहां यह भी देख सकते हैं कि कौन सा ऐप या सेटिंग फोन के लिए दिक्कतें खड़ी कर रही है, जिसकी वजह से डिवाइस स्लो हो रहा है।

इसके साथ ही आप सेटिंग में जाकर यह भी चेक कर सकते हैं कि आपकी रैम का कितना इस्तेमाल हो रहा है और कितनी खाली जगह उपलब्ध है। इसके साथ ही कुछ फोन में यहां रैम को क्लीन करने का ऑप्शन भी होता है, जिससे आप फोन की परफॉर्मेंस को बूस्ट कर सकते हैं।

स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है। बेंचमार्किंग ऐप्स का इस्तेमाल करके आप मिनटों में जान सकते हैं कि आपका फोन कितना पावरफुल है। दरअसल, ये ऐप्स आपके स्मार्टफोन के CPU, GPU, RAM और दूसरी चीजों की परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी देते हैं। इसके बाद स्मार्टफोन को उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ स्कोर दिया जाता है। इस स्कोर से आप तुलना कर सकते हैं कि दूसरा फोन आपके फोन से कितना पावरफुल है। इसके अलावा आजकल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स मौजूद हैं जिनसे आप फोन की परफॉर्मेंस का पता लगा सकते हैं।

  • AnTuTu ऐप से फोन की परफॉर्मेंस कैसे चेक करें?
  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में AnTuTu ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके बाद ऐप को ओपन करके 'बेंचमार्क' या 'रन टेस्ट' पर क्लिक करें।
  • अब थोड़ी देर इंतजार करें। अब आपको अपने फ़ोन का परफॉरमेंस स्कोर दिखाई देगा।
  • यह स्कोर जितना ज़्यादा होगा, फ़ोन का परफॉरमेंस उतना ही बेहतर माना जाएगा।

इंडिया में जल्द शुरू होगी देश की पहली एआई यूनि​वर्सिटी

Comments

Add Comment

Most Popular