एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
दिल्ली. भारतीय नागरिक होने के नाते आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। एक भारतीय नागरिक के प्रमाण के रूप में भी आधार कार्ड अहम है। मौजूदा दौर में आधार कार्ड हर समय और हर जगह हर काम के लिए जरूरत बन गया है।
भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण यानी uidai द्वारा भारतीयों को 12 अंकों का यूनिक नंबर दिर या जाता है। आधार कार्ड में आपकी biometric और demographic जानकारी दर्ज होती है।
अगर ऐसे में आपके पास Aadhar card तो है, लेकिन उसमें अपडेट मोबाइल नंबर या तो बंद हो गया या खो गया, तो आपको अपना मोबाइल नंबर बदलना होगा। इसके लिए जरूरी है कि आप अपना mobile नंबर aadhar card में update करा लें। इसके लिए यह जानना जरूरी है कि अपना mobile number कैसे बदला जाए।
आईए जानते हैं, आप अपना मोबाइल नंबर कैसे बदल सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड में दिए हुए मोबाइल नंबर को कुछ सरल स्टेप के जरिए बदल सकते हैं।
ये हैं आसान स्टेप
- step-आधार कार्ड में पहले से दर्ज मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। वहां जाकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- step-आप समीप के आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए करेक्शन फॉर्म लें और उसमें जरूरी जानकारी भरें और नया मोबाइल नंबर दर्ज कर फॉर्म जमा कर दें। फॉर्म फिल करते समय सही जानकारी जरूर दें और अपना मोबाइल नंबर एक बार चेक कर संतुष्ट हों जाएं।
- step-आधार कार्ड में करेक्शन फॉर्म को आधार एग्जीक्यूटिव को दे दें।
- step-आप अपना बायोमेट्रिक अपडेट कर अपनी पहचान की पुष्टि करवा लें।
- step-आपको अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा। पैसा देकर एक्नॉलेजमेंट स्लिप जरूर ले लें। इस प्रोसेस को पूरा करने के अगले 30 दिन बाद आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
Comments
Add Comment