28.8 c Bhopal

200 युवाओं को ट्रेनिंग, जापान में मिलेगा रोजगार

भोपाल. पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने प्रदेश के युवाओं को जापान में रोजगार दिलाने के मकसद से एक अभिनव योजना प्रारंभ की है। वर्ष 2023-24 में योजना में 200 युवाओं को प्रशिक्षण दिलाये जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।

दरअसल, प्रशिक्षण के बाद इन युवाओं को जापान में रोजगार दिलाया जाएगा। योजना के लिए इस वर्ष विभाग द्वारा 2 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। पिछड़ा वर्ग के चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान जापानी भाषा सिखाने के लिए भोपाल में विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को जापान में गारंटी के साथ हेल्थ केयर और निर्माण क्षेत्र में रोजगार दिलाया जाएगा।

Comments

Add Comment

Most Popular