28.8 c Bhopal

जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं के लिए एडमिशन शुरू

रांची. झारखंड के पलामू जिले में दो जवाहर नवोदय विद्यालय की शुरुआत के बाद यहां सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6वीं में नामांकन की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तय की गई है। पहला नवोदय विद्यालय पलामू-1, झारखंड के पलामू जिले के कोयल नदी के किनारे है, जबकि दूसरा विद्यालय पलामू-2, हुसैनाबाद की मेहंदी नगर में है। इन विद्यालयों में आने वाले सत्र के लिए 40 अभ्यर्थियों का एडमिशन लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद 20 जनवरी 2024 को परीक्षा ली जाएगी और सफल होने वाले छात्रों का दाखिला लिया जाएगा। 

एडमिशन लेने के लिए ये जरूरी 

इच्छुक उम्मीदवार केवल झारखंड के पलामू जिले का ही निवासी होना चाहिए। वहीं छात्र जिले के सरकारी स्कूल से 3, 4 और 5वीं से उत्तीर्ण हो। अभ्यर्थी सदर मेदिनीनगर, मनातू, रामगढ़, नीलांबर, पाटन, पितांबरपुर, चैनपुर, पनकी, पांडव का होना चाहिए. जबकि दूसरे प्रखंड के अभ्यर्थी पलामू 2 में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, इनकी जन्म तिथि 01.05.2012 से 31.07.2014 तक होना चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार कैसे करें आवेदन?

जवाहर नवोदय विद्यालय पलामू-1, के प्रभारी प्राचार्य के मुताबिक, इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालय में दाखिला लेने के लिए ऑफीशियली वेबसाइट navodya.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हालांकि, आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक ही है, वहीं अभी तक दाखिला लेने के लिए 185 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

आवेदन के लिए जरूरी ये दस्तावेज

  • विद्यालय में दाखिला लेने के लिए अभ्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर प्रधानाध्यापक सत्यापित करवाना होगा।
  • सत्यापन के बाद उसे ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा।
  • अभ्यार्थी के साथ-साथ उसके अभिभावक का भी हस्ताक्षर रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड करना होगा।
  • इन सबके अलावा अभ्यर्थी का आवासीय प्रमाण पत्र आधार कार्ड अपलोड करना होगा।
  • सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करने के बाद उसे 10 से 100 BKJPG/JPEG फाइल में जरूर हो।

Comments

Add Comment

Most Popular