एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
नई दिल्ली. बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1267 पदों पर वैकेंसी निकाली है। 24 से 34 साल तक के BE, Btech कर चुके कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 17 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 67,160 रुपए से लेकर 1,35,020 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स bankofbaroda.in पर एप्लिकेशन दर्ज कर सकते हैं।
मप्र कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1170 पदों पर वैकेंसी निकाली
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने फार्मासिस्ट सहित अन्य के 1170 पदों पर वैकेंसी निकली है। 18 से 40 साल तक के 12वीं पास कैंडिडेट्स 15 जनवरी 2025 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की सैलरी फिलहाल जारी नहीं की गई है। कैंडिडेट्स esb.mp.gov.in पर एप्लिकेशन दर्ज कर सकते हैं।
RPSC—2025 एग्जाम कैलेंडर जारी
RPSC ने साल 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। RPSC कैलेंडर के मुताबिक नए साल में 31 अलग-अलग पदों और विभागों में की जाने वाली भर्ती के लिए 162 परीक्षाएं होंगी। परीक्षाओं की शुरुआत 19 जनवरी से होगी। पूरी डेटशीट rpsc.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (प्रीलिम्स) 19 जनवर, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा (प्रीलिम्स) 2 फरवरी, लाइब्रेरियन ग्रेड-।। (स्कूल एजुकेशन) 16 फरवरी, आरओ ग्रेड-2, ईओ ग्रेड-4 23 मार्च, एग्रीकल्चर ऑफिसर 20 अप्रैल, पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज एजुकेशन) 4 से 6 मई, असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर, जियोलॉजिस्ट (माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट) 7 मई, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर 12 से 16 मई, असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन) 12 से 16 मई, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) 17 मई, असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (मेन्स) 1 जून, असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन) 23 जून से 6 जुलाई, लेक्चरर एंड कोच- (स्कूल शिक्षा) 23 जून से 6 जुलाई, टेक्निकल असिस्टेंट (जियोफिजिक्स) 7 जुलाई, बायोकेमिस्ट 7 जुलाई, जूनियर केमिस्ट 8 जुलाई, असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर (PWD) 8 जुलाई, असिस्टेंट डायरेक्टर (साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट) 9 जुलाई, रिसर्च असिस्टेंट (मूल्यांकन विभाग) 10 जुलाई, डिप्टी जेलर 13 जुलाई, असिस्टेंट फिशरीज डेवलेपमेंट ऑफिसर 29 जुलाई, ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटशिप प्रतियोगी परीक्षा 29 जुलाई, वाइस प्रिंसिपल/सुपरिटेंडेंट आइटीआई 30 जुलाई से 1 अगस्त, एनालिस्ट कम प्रोग्रामर 17 अगस्त, सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) 7 से 12 सितंबर, प्रोटेक्शन ऑफिसर 13 सितंबर, सहायक अभियंता (प्रारंभिक) संयुक्त प्रतियोगी29 सितंबर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) 12 अक्टूबर, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट परीक्षा-2024, 12 से 19 अक्टूबर, सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) 9 नवंबर, असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) 1 से 12 दिसंबर, 15 से 19 दिसंबर और 22 से 24 दिसंबर को परीक्षा होगी।
Comments
Add Comment