एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)ने भारत में Satellite-to-Device सर्विस लॉन्च कर दी है। यह ऐसा करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। BSNL की यह खास सर्विस रिमोट एरिया व बिना नेटवर्क वाली जगहों पर नेटवर्क प्रोवाइड करने वाली है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भारत में Satellite-to-Device सर्विस लॉन्च कर दी है।
बीएसएनएल ऐसा करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। अब बीएसएनएल ने फाइनली इसे यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। BSNL D2D ने इस टेक्नोलॉजी के लिए कैलिफोर्निया की कंपनी Viasat के साथ पार्टनरशिप की है। इस नई सर्विस की लॉन्चिंग की जानकारी दूरसंचार विभाग ने X पर पोस्ट कर दी है। बता दें कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी कोई राई टेक्नोलॉजी नहीं है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
बीएसएनएल की यह खास सर्विस रिमोट एरिया व बिना नेटवर्क वाली जगहों पर नेटवर्क प्रोवाइड करने वाली है। खासतौर पर पहाड़ी और जंगली इलाकों में इस सर्विस का यूज किया जाएगा। इस सर्विस को लॉन्च करते हुए डीओटी ने एक छोटी वीडियो शेयर की है जिसमें सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस की झलक दिखाई गई है।
यह सर्विस उन स्थितियों में बीएसएनएल यूजर्स को मदद करेगी, जहां सेलुलर नेटवर्क या वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं होती। कॉलिंग के साथ ही यूजर्स इस सर्विस के जरिये SOS यानी इमरजेंसी मेसेज भी भेज सकते हैं और UPI पेमेंट कर सकते हैं। कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या यह सुविधा सामान्य कॉल्स और SMS के लिए उपलब्ध होगी या नहीं।
गौरतलब है कि सबसे पहले Apple कंपनी ने iPhone 14 सीरीज के साथ इस फीचर को मार्केट में पेश किया था। लेकिन यह सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं है।
Comments
Add Comment