एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने शनिवार को GNM नर्सिंग ( जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) और बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता सूची जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार भोपाल के 29 नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं, इसमें मुख्य रूप से आरकेडीएफ, पीपुल्स कॉलेज, जय नारायण कॉलेज, राजीव गांधी, वीएनएस और टीआईटी जैसे कॉलेज शामिल हैं।
मान्यता केवल उन्हीं कॉलेजों को दी गई है, जिन्हें सीबीआई की दोनों जांच और हाईकोर्ट द्वारा गठित समिति ने सूटेबल (उपयुक्त) पाया है। इसमें जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के कुल 294 कॉलेजों को मान्यता दी गई है। इन कॉलेजों में सीटों की संख्या 14680 है।
बता दें कि जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) एक डिप्लोमा कोर्स है। यह कोर्स तीन साल का होता है, जिसमें छह महीने की इंटर्नशिप शामिल होती है। वहीं बीएससी नर्सिंग (बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग) एक स्नातक स्तर का कोर्स है यह कोर्स 4 साल का होता है।
इधर, एनएसयूआई ने उठाया सवाल
दूसरी तरफ एनएसयूआई ने इस मामले में सवाल उठाया है। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल और सरकार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परमार ने कहा कि सत्र 2024-25 की मान्यता जनवरी 2025 में जारी करना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। आधे से ज्यादा सत्र बीत चुका है, जिससे न केवल छात्रों के सिलेबस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, बल्कि हजारों छात्र अन्य राज्यों में पलायन करने के लिए मजबूर हो गए हैं।
Comments
Add Comment