एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़े के बाद मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने 19 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निरस्त कर दी है। इसके चलते मध्यप्रदेश के हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है। जिन नर्सिंग कॉलेज की मान्यता निरस्त की गई है, उनमें भोपाल के 3, ग्वालियर के 5 नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा धार, जबलपुर, दतिया और रीवा के भी कई नर्सिंग कॉलेज हैं। मान्यता फर्जी फैकल्टी मामले में निरस्त की गई है। कुछ कॉलेज की मान्यता हाल ही में निरस्त की गई है।
यूजी, पीजी तथा बीएड में प्रवेश के लिए एक और मौका
इधर, एनएसयूआई ने इन नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र नेता रवि परमार के नेतृत्व में एनएसयूआई ने सहायक पुलिस आयुक्त और नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंप कर फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
एनएसयूआई ने पुलिस को दिया ज्ञापन
एनएसयूआई मेडिकल विंग के रवि परमार ने नर्सिंग स्टूडेंट्स के डेलिगेशन के साथ नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के रजिस्ट्रार और सहायक पुलिस उपायुक्त टीटी नगर भोपाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने 19 नर्सिंग कॉलेजों के संचालक और प्राचार्यों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की। रवि परमार ने ज्ञापन में कहा कि मप्र के जिन नर्सिंग कॉलेजों ने फर्जी फैकल्टी लगाकर मान्यता प्राप्त की थी, उन कॉलेज संचालकों पर तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जिन कॉलेज संचालकों ने फर्जी फैकल्टी लगाकर मान्यता प्राप्त की थी वो सभी दोषी हैं, क्योंकि उन्हें प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के साथ भी धोखाधड़ी की हैं और उनकी वजह से हजारों छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटक चुका हैं।
इन कॉलेजों की मान्यता रदृ
- महाराणा प्रताप स्कूल आफ नर्सिंग,भोपाल
- एनआरआई इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, भोपाल
- टेक्नोक्रेट्स स्कूल आफ नर्सिंग, भोपाल
- सर्वधर्म स्कूल आफ नर्सिंग, ग्वालियर
- मधुबन स्कूल आफ नर्सिंग, इंदौर
- पीजी कॉलेज आफ नर्सिंग, ग्वालियर
- सैलाना कॉलेज आफ नर्सिंग, रतलाम
- श्री रविंद्र नाथ टैगोर इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज, खंडवा
- टीडी इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज,रीवा
- जीएनएस नर्सिंग कॉलेज, दतिया
- अभिषेक नर्सिंग कॉलेज, ग्वालियर
- श्री स्वामीजी महाराज कॉलेज आफ नर्सिंग,दतिया
- बीआईपीएस स्कूल आफ नर्सिंग, ग्वालियर
- सुख सागर कॉलेज, जबलपुर
- आरके नर्सिंग कॉलेज, दतिया
- ज्ञान स्कूल आफ नर्सिंग, धार
- इंदौर इंटरनेशनल कॉलेज, धार
- जेबी इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग , ग्वालियर
- वैष्णवी इंस्टीट्यूट, ग्वालियर
Comments
Add Comment