28.8 c Bhopal

WhatsApp में नया फीचर, यूजर्स को बड़ी आसानी

नई दिल्ली. WhatsApp ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, इसमें सभी यूजर्स अब ऐप के अंदर कॉन्टैक्ट्स सेव कर सकेंगे। इस फीचर में एन्क्रिप्टेड स्टोरेज सिस्टम क इस्तेमाल होता है, जिसे IPLS कहा जाता है। यूजरनेम द्वारा कॉन्टैक्ट सेव करने की भी सुविधा मिलेगी, जिससे प्राइवेसी बढ़ेगी।
 
दरअसल, WhatsApp ने एक नया फीचर घोषित किया है, जिससे यूजर्स अब ऐप के भीतर ही कॉन्टैक्ट्स को सेव कर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि यदि आपका फोन खो जाता है या आप अपने प्राइमरी नंबर से किसी नए डिवाइस को लिंक करते हैं, तो भी आप WhatsApp के क्लाउड स्टोरेज में सेव किए गए सभी कॉन्टैक्ट्स देख सकेंगे। 

अब तक, WhatsApp आपके फोन की कॉन्टैक्ट बुक पर निर्भर करता था, ताकि वह कॉन्टैक्ट्स को सिंक कर सके। यदि कोई नया व्यक्ति आपको ऐप पर मैसेज करता था और आप उसकी जानकारी सेव करना चाहते थे, तो वह जानकारी स्थानीय रूप से आपके डिवाइस में स्टोर होती थी।

जल्द ही आने वाला यह नया फीचर आपको किसी भी डिवाइस पर, जिसमें WhatsApp वेब और विंडोज़ भी शामिल हैं, कॉन्टैक्ट्स स्टोर करने की सुविधा देगा। आप चाहें तो WhatsApp के भीतर सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स को अपने फोन में भी सिंक कर सकते हैं।

पिछले साल, कंपनी ने यूजर्स को एक डिवाइस पर दो WhatsApp अकाउंट्स में लॉग इन करने की सुविधा दी थी। एक WhatsApp अकाउंट से जुड़े कॉन्टैक्ट्स को सेव करना तब काम आता है जब आप व्यक्तिगत और व्यावसायिक कॉन्टैक्ट्स को अलग रखना चाहते हैं। वहीं अगर आप किसी और के साथ डिवाइस साझा करते हैं, तो आप अपने नंबर से जुड़े हुए कॉन्टैक्ट्स की अपनी खुद की सूची बनाए रख सकते हैं।

WhatsApp ने कहा कि इस सुरक्षित कॉन्टैक्ट सेविंग को सक्षम करने के लिए उसने एक नया एन्क्रिप्टेड स्टोरेज सिस्टम विकसित किया है, जिसे Identity Proof Linked Storage (IPLS) कहा जाता है। जब उपयोगकर्ता कोई कॉन्टैक्ट सेव करते हैं, तो यह सिस्टम डिवाइस पर एक एन्क्रिप्शन की को जनरेट करता है। यह प्रक्रिया क्लाइंट के प्राथमिक डिवाइस की पहचान सत्यापित करके कॉन्टैक्ट को पुनः प्राप्त करती है। ऐप Cloudflare के साथ मिलकर क्रिप्टोग्राफिक प्रॉपर्टीज में किसी भी बदलाव पर साइन करेगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि WhatsApp में सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स को किसी ने एडिट नहीं किया है।

कंपनी ने यह भी कहा कि कॉन्टैक्ट स्टोरिंग फीचर की तकनीक के जरिए उपयोगकर्ताओं को यूजरनेम द्वारा कॉन्टैक्ट सेव करने की भी सुविधा मिलेगी। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि WhatsApp पर यूजरनेम्स प्राइवेसी का एक अतिरिक्त स्तर जोड़ेंगे, ताकि आपको किसी को मैसेज करने के लिए अपना फोन नंबर शेयर करने की जरूरत न हो।

Comments

Add Comment

Most Popular