28.8 c Bhopal

12th के बाद ये बच्चों का पसंदीदा course

12th के बाद students जैसे ही college का चयन करते हैं तो कई students bba course को चुनते है, जिसे bachelar of business administration के रूप में जानते है। ये course उन students का पसंदीदा कोर्स है जो की अपना career management field में बनाना चाहते हैं। आप इस BBA कोर्स को Punjab में मौजूद बहुत से अच्छे college और institutions में से किसी में कर सकते है। institutions में यह course 3 year का होता है। इस course का सबसे मुख्य उद्देश्य है students को management और business के बारे में विस्तार से पढ़ाना और समझाना। इस course के साथ-साथ students खुद को अलग-अलग field's में भी best बनाते है। जैसे की computer information system, internal treding, real estate आदि। इससे career में option चुनने का अवसर मिलता है। 

फायदे
bba course में students को मूलभूत सिद्धांतों के साथ-साथ management के उन्नत सिद्धांत भी पढ़ाए जाते हैं। इस course में केवल theory ही नहीं पढ़ाई जाती बल्कि students के communication skill's पर भी ध्यान दिया जाता है। ऐसे traning program's आयोजित किये जाते है, जिस से students की पूरी personality में बदलाव और निखार आये।

करियर
आए दिन नई-नई company खुलती जा रही हैं, जिसके लिए उन्हें bba gradute की सख्त आवश्यकता है और students को भी best job के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। bba gradute एक management trany के रूप में किसी भी company के sells & marketing department में job हासिल कर सकते हैं। अगर हम bba gradute के लिए private jobs की बात करें तो इस field's में बहुत ही ज्यादा compitions देखने को मिलता है। इस field's में companies उन उम्मीदवारों को चुनना पसंद करती हैं, जिनके पास skill हो, जो अपने काम की समझ रखते हो और काम को जल्दी से कर सकते हो। जो उम्मीदवार जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कर सकते है, वही companies की पसंद होते है और उन्हें best salary भी मिलती है।

नौकरियां 
india में मौजूद bba के college और institute छात्रों को industry के लिए तैयार करते हैं और उन्हें career शुरू करने के लिए आवश्यक skill प्रदान करते हैं। market में bba के course का बहुत ही ज्यादा scope है और इस course के बाद students को अलग-अलग fiels's में job के कई अवसर भी प्राप्त होते है। branch manager, retail Manager, hotel genreal manager, human resource manager, event manager.

कोर्स के फायदे
bba  आपको व्यापार और नवाचार कौशल के विकास में मदद करता है। bba course करने के बाद आप business management के बारे में बहुत कुछ सीखते है| bba करने के बाद आपके पास कुछ ऐसी क्षमता आ जाती है की आप भविष्य में आसानी से आंत्रप्रेन्योर बन सकते है| bba की degree लेने के बाद आप business में और भी expert होने के लिए mba भी कर सकते है| 

 

Comments

Add Comment

Most Popular