एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा के संरक्षण और संवर्धन के लिए अद्भुत प्रयास किए गए हैं। यह मध्यप्रदेश की पहली सोलर सिटी है, जहां सौर ऊर्जा का बड़े स्तर पर उपयोग किया जा रहा है। संभवत: यह देश की पहली सोलर सिटी होगी। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में यहाँ हुए कार्यों का पूरे देश और दुनिया में संदेश जाए। सौर ऊर्जा का पर्यावरण-संरक्षण में अहम योगदान होता है।
मुख्यमंत्री रविवार को निवास कार्यालय समत्व भवन में 17 अगस्त को रायसेन जिले के सांची में सांची सोलर सिटी के शुभांरभ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने भोपाल में 17 अगस्त को विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल प्रदाय के लिए राशि वितरण एवं सीएम राइज स्कूल के कार्यक्रम तथा विदिशा जिले के कुरवाई में जनदर्शन यात्रा की तैयारियों की समीक्षा भी की। बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, स्कूल शिक्षा के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में 13 हजार 747 टन की आएगी कमी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांची सोलर सिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमियों को आमंत्रित किया जाए। सौर ऊर्जा के संरक्षण और संवर्धन के लिए जनता में जागरूकता लायी जाए। सांची सोलर सिटी की सभी गतिविधियों से कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में सालाना लगभग 13 हजार 747 टन की कमी आएगी, जो 2 लाख 3 हजार बड़े वृक्षों द्वारा किये गये कार्बन डाई ऑक्साइड के उपयोग के बराबर है। बताया गया कि मुख्यमंत्री साँची स्तूप स्थित व्यू पाईंट से सोलर प्लांट का अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम स्थल से विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा।
साइकिल राशि वितरण कार्यक्रम में जुड़ेंगे स्कूली विद्यार्थी
मुख्यमंत्री ने कहा कि साइकिल के राशि वितरण कार्यक्रम में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को वर्चुअली जोड़ा जाए। भोपाल में 17 अगस्त को हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट होगा। मुख्यमंत्री सीएम राइज महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा भेल का भूमिपूजन भी करेंगे। यह प्रदेश का सबसे बड़ा सीएम राइज स्कूल होगा।
कुरवाई में 250 करोड़ से होंगे विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 अगस्त को विदिशा के कुरवाई में जनदर्शन यात्रा की बेहतर तैयारी की जाए। समाज का हर वर्ग और संस्थाएं यात्रा से जुड़ें। यात्रा के बाद जन-सभा होगी,जिसमें 250 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर विदिशा को कार्यक्रम की सुव्यवस्थित तैयारी करने के निर्देश दिए।
Comments
Add Comment