एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम चल रहा है, जिसके चलते भोपाल रेल मंडल की 6 ट्रेनों को रेलवे ने 1 से 7 दिसंबर तक निरस्त करने का निर्णय लिया हैं। इसके अलावा दो ट्रेनों के रेलवे ने रूट भी परिवर्तित किए हैं।
इसके अलावा सप्ताह भर तक आठ ट्रेनों का पथरिया स्टेशन पर हॉल्ट भी कैंसिल किया है, जिसमें रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस, बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल हैं।
गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 2 एवं 6 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए जाएगी।
गाड़ी संख्या 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 30 नवम्बर एवं 2 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए जाएगी।
Comments
Add Comment