28.8 c Bhopal

सीएम यादव ने किया प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व का उद्घाटन

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को राज्य के 9वें टाइगर रिजर्व का उद्घाटन किया। इसका नाम 'माधव टाइगर रिजर्व' है। इस अवसर पर सीएम ने रिजर्व में एक बाघ और एक बाघिन को छोड़ा।

दरअसल, माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी जिले में स्थित है और इसका आरक्षित वन क्षेत्र 32429.52 हेक्टेयर, संरक्षित वन क्षेत्र 2422 हेक्टेयर और राजस्व क्षेत्र 2671.824 हेक्टेयर है। इस प्रकार कुल क्षेत्रफल 37523.344 हेक्टेयर या 375.233 वर्ग किलोमीटर है।

मुख्यमंत्री ने कहा, चीता परियोजना यहां सफलतापूर्वक अपनी दूसरी पीढ़ी में प्रवेश कर रही है और खुले जंगल में घूमते चीते हमें आकर्षित कर रहे हैं, बड़ी संख्या में पर्यटक अब वहां आ रहे हैं। ऐसे में बाघों की मदद से शिवपुरी के इस जंगल को और भी विकसित किया जाएगा और इससे रोजगार के बड़े अवसर मिलेंगे।

सीएम यादव ने कहा, मुझे खुशी है कि जब हमने इस दिशा में कदम बढ़ाए तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिला और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी खुशी जताई कि मध्य प्रदेश के जंगल बढ़ रहे हैं। जब नौवां टाइगर रिजर्व राज्य को समर्पित किया जा रहा है, तो यह उत्साह और उमंग का विषय है। 

सीएम ने कहा, मध्यप्रदेश के पास सभी दिशाओं में आगे बढ़ने का अवसर है। हमें लोगों की भलाई के लिए हर अवसर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि यह टाइगर रिजर्व लोगों की भलाई के साथ-साथ वन्यजीवों की बेहतरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

वर्तमान में माधव टाइगर रिजर्व में बाघों की कुल संख्या पांच है। इनमें से दो नर बाघ और तीन मादा हैं। सोमवार को दो और बाघों के छोड़े जाने के साथ ही रिजर्व में बाघों की कुल संख्या सात हो गई। 

अफ्रीकन चीतों को पसंद आ रही एमपी की आबोहवा

Comments

Add Comment

Most Popular