28.8 c Bhopal

रेल मुसाफिर ध्यान दें, 34 दिनों तक ये 10 ट्रेन कई स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी

भोपाल. यदि आप 25 अगस्त से 29 सितंबर के बीच ट्रेन में सफर कर रहे हैं या करने की योजना है, तो यह खबर आपके काम की है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झासी स्टेशन रेलवे के मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने दो ट्रेनों को कैंसिल भी किया है, साथ ही 10 रेल गाड़ियों के रूट भी बदले गए हैं। इसके चलते यह 10 ट्रेने कई स्टेशनों पर हॉल्ट नहीं लेंगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इसके लिए यात्री रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। रेलवे हेल्प लाइन ऐप से भी अपडेट लिया जा सकता है। 

यह ट्रेने कैंसिल

गाड़ी संख्या 01811/12 ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर स्पेशल ट्रेन एवं गाड़ी संख्या 01820/01819 ललितपुर-बीना-ललितपुर स्पेशल ट्रेन (अनारक्षित) 30 अगस्त से 29 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इस ट्रेन में बीना से रोजाना करीब 500 से अधिक यात्री सफर करते हैं।

इनके बदले रूट

  • 14313 एलटीटी- बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 अगस्त के अलावा 4, 11, 18 एवं 25 सितंबर को बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर होकर चलेगी।
  • 14319 इंदौर- बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का 31 अगस्त के अलाव 7, 14, 21 एवं 28 सितरंबर 2023 को बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर होकर चलेगी।
  • 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 अगस्त के अलावा 3, 10,17 एवं 24 सितंबर 2023 को गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर होकर चलेगी।
  • 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त के अलावा 1, 8, 15 एवं 22 सितंबर 2023 को गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गुना-शिवपुरी-ग्वालियर होकर चलेगी।
  • 09465 अहमदाबाद-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त के अलावा 1, 8, 15 एवं 22 सितंबर 2023 को गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी -ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर होकर चलेगी।
  • 09466 डिब्रूगढ़-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 अगस्त के अलावा 4 , 11 , 18 एवं 25 सितंबर 2023 को कानपुर-झांसी-बीना-गुना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया 
  • कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-शिवपुरी- गुना होकर चलेगी।
  • 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 29 सितंबर 2023 ग्वालियर, झांसी, कानपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर होकर चलेगी।
  • 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 28 सितंबर 2023 को कानपुर-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर होकर किया चलेगी।
  • 15101 छपरा-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त के अलावा 5, 12,19 एवं 26 सितंबर 2023 को प्रयागराज जंक्शन-गोविन्दपुरी-झांसी-ललितपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन- मानिकपुर, खजुराहो-ललितपुर होकर जाएगी।
  • 15102 एलटीटी-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस 31 अगस्त के अलावा 7, 14, 21 एवं 28 सितंबर 2023 को बीना-ललितपुर-झाँसी-गोविन्दपुरी-प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीना-ललितपुर-खजुराहो- मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन होकर जाएगी।

Comments

Add Comment

Most Popular