28.8 c Bhopal

मप्र से से गुजरने वाली ये ट्रेन निरस्त

भोपाल. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों की चिंता रेलवे ने बढ़ा दी है। एक बार फिर प्रदेश से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे ने बिलासपुर मंडल के नौरोजाबाद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ियों को निरस्त किया है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।

बिलासपुर मंडल के नौरोजाबाद स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-नॉन/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ियां निरस्त की गई है। इनमें भोपाल मंडल से गुजरने वाली निम्नलिखित यात्री गाड़ियों को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है।

  1. गाड़ी संख्या 18234, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, दिनांक 22.11.2024 से 30.11.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 18233, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, दिनांक 23.11.2024 से 01.12.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 18236, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, दिनांक 21.11.2024 से 30.11.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 18235, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, दिनांक 23.11.2024 से 02.12.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Comments

Add Comment

Most Popular