कब आएगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त? ऐसे चेक करें?
भोपाल. बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) ने अप्रेंटिस के 6160 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर 21 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। इसके लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा के साथ स्थानीय भाषा की परीक्षा होगी।
लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 100 रहेंगे। पेपर 60 मिनट का होगा। इसमें जनरल इंग्लिश को छोड़कर लिखित परीक्षा के लिए प्रश्न 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सेट किए जाएंगे।
अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में भी परीक्षा होगी।
Comments
Add Comment