एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
नई दिल्ली. इंस्टेंट मैसेजिंग app whatsapp ने chat transfer feature roal out कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स QR-code स्कैन करके एक device से दूसरे device में chat transfer कर सकेंगे। device की पेरेंट कंपनी META के CEO Mark jukarberg ने इस new feature की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, यदि आप अपनी whatsapp chat को एक new phone पर ले जाना चाहते हैं, तो अब आप chat को cloud पर upload किए बिना एक से दूसरे device पर share कर पाएंगे। whatsapp का qr best chat transfer feature local wifi connection पर काम करता है।
whatsapp का कहना है कि user app से बाहर निकले बिना अपनी पूरी chat और media file को transfer कर सकते हैं। सबसे पहले new phone में whatsapp को download कर लें, साथ ही दोनों phone में WiFi और location ऑन करें लें। अब दोनों फोन के Settings > Chats और फिर chat transfer पर जाएं। इसके बाद new phone में same number से whatsapp में ragister करें। अब qr best chat transfer का option दिखाई देगा, जिसके जरिए आप एक device से दूसरे device पर डेटा और मीडिया फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे।
qr best chat transfer फीचर तभी काम करेगा जब दोनों phone में एक ही oprating system पर चलते हों। हालांकि, app user iphone से andriod device भी chat transfer कर सकते हैं, जिसके लिए कंपनी ने chat moov feature दिया है।
whatsapp का कहना है कि third party apps और cloud की तुलना में इस feature के जरिए data transfer करना ज्यादा safe रहता है। यह process में data केवल दो device के बीच share होता है और transfer process पूरी तरह से एन्क्रिप्ट रहता है।
Comments
Add Comment