28.8 c Bhopal

महिलाओं को बड़ी सौगात, नि:शुल्क सोनीग्राफी सुविधा का शुभारंभ 9 को

भोपाल. उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि गर्भावस्था में उच्च जोखिम स्थिति एवं गर्भस्थ शिशु में होने वाली विकृतियों की पहचान के लिये सोनोग्राफी अति आवश्यक है। समय से चिन्हांकन से उनका सहजता से निदान एवं सुरक्षित प्रसव का प्रबंधन किया जाना संभव होगा। उक्त के दृष्टिगत जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अंर्तगत प्रदेश में नि:शुल्क सोनोग्राफी सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। इस सुविधा का लाभ गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क मिलेगा। यह प्रयास प्रदेश में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रबंधन में सहायक होगा जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में सहायक होगा।

उप-मुख्यमंत्री शुक्ल 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम रीवा में नि:शुल्क सेवा सुविधा का शुभारंभ करेंगे। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच एवं उपचार सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं को संबद्ध प्राइवेट सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा प्राप्त होगी।

Comments

Add Comment

Most Popular