28.8 c Bhopal

धीमी प्रगति पर सीएम साय सख्त, कलेक्टर्स को फटकारा

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना की समीक्षा करते हुए खैरागढ़, सारंगढ़, सकती, रायगढ़ जिलों की शून्य प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने इसे चिंताजनक बताया और सभी कलेक्टर्स को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, सूपेबेड़ा में किडनी रोगियों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना की समीक्षा करते हुए खैरागढ़, सारंगढ़, सकती, रायगढ़ जिलों की शून्य प्रगति पर नाराजगी जताई।

उन्होंने इसे चिंताजनक बताया और सभी कलेक्टर्स को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, सूपेबेड़ा में किडनी… pic.twitter.com/EfjaFzQiQ5

— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 12, 2024

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किडनी के मरीजों की संख्या घटाने के लिए तेजी से कार्य करें और जरूरत पड़ने पर दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाकर काम करें, ताकि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम का लाभ रोगियों को मिल सके।

 

Comments

Add Comment

Most Popular