एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्य प्रदेश में 53वें जिले के रूप में मऊगंज जिला अस्तित्व में आ गया है। इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है। नवगठित मऊगंज जिले में तीन तहसीलों को शामिल किया गया है। इसके पहले 2018 में बीजेपी सरकार ने निवाड़ी को जिला बनाया था। जिले के 15 अगस्त के पहले नए कलेक्टर और एसपी भी मिल गए हैं।
सोनिया मीना को कलेक्टर और वीरेंद्र जैन को बनाया एसपी
राज्य सरकार ने मऊंगज के पहले कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2013 बैच की अधिकारी सोनिया मीना को नए जिले का कलेक्टर बनाया है। मीना के पास अभी संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं और अतिरिक्त प्रभार मध्य प्रदेश तथा प्रशिक्षण परिषद का था। वहीं, गृह विभाग ने आईपीएस वीरेंद्र जैन को मऊंगज का पुलिस अधीक्षक बनाया है। जैन अभी सेनानी 8वीं वाहिनी, विसबल, छिंदवाड़ा में पदस्थ है।
विधानसभा अध्यक्ष करेंगे ध्वजारोहण
रीवा जिले से अलग होकर नया बनाया गया मऊगंज जिला 15 अगस्त को अस्तित्व में आ जाएगा। 15 अगस्त को होने वाले संता दिवस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम झंडा वंदन करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम झंडा वंदन के बाद परेड की सलामी लेंगे। इस संबंध में समान शासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया। जिला मुख्यालय रीवा में कलेक्टर झंडा वंदन कर परेड की सलामी लेंगे।
Comments
Add Comment