28.8 c Bhopal

बिजली तार चोरी के मामले में कार्रवाई, जेई मिश्रा ने थाने में कराई FIR

सतना/भोपाल. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के रामपुर बाघेलान संभाग अंतर्गत सज्जनपुर वितरण केंद्र में बिजली तार एवं पोल चोरी के मामले में रामपुर बाघेलान थाना में मामर्ला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वितरण केंद्र सज्जनपुर में पदस्थ कनष्ठि अभियंता सुनील मिश्रा ने पुलिस से की शिकायत में बताया है कि रामपुर-तपा 132/33 केव्ही सब स्टेशन से निकलने वाली 33 केव्ही मटेहना लाइन के तीन बिजली पोल एवं एच बीम को मंगलवार—बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर चुरा ले गए। जेई मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर लाइन मैन ने बिना समय गवाए अधिकारियों को सूचना दी। इस पर बिना समय गवाए रामवन चौकी पुलिस बल को लेकर मौके पर नरसिंहपुर पहुंचे। पुलिस बल देख अज्ञात चोर पोल को लेकर भाग निकले।

मामले में जेई मिश्रा की शिकायत पर पुलिस थाना रामपुर बाघेलान में शिकायत दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। बताया जाता है कि मामलों में जांच के बाद अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है। कनिष्ठ अभियंता का कहना है कि मामले में जांच के बाद अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है। 

Comments

Add Comment

Most Popular