28.8 c Bhopal

बीजेपी: कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री ने दिए जीत के टिप्स

सतना. जिले की रामपुर बघेलान विधानसभा का बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को तहसील मुख्यालय के समीप एक मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रीवा से बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह विक्की की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए। 

पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर काफी कम समय बचा है, ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार एवं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी की रीति के अनुसार हर बूथ केंद्र तक पहुंच बनाना है साथ ही सरकार की योजनाओं को हर आदमी तक पहुंचा कर उसे लाभान्वित करना है। 

रामपुर बघेलान विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, पूर्व विधायक प्रभाकर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य लक्ष्मी यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता पंकज सिंह परिहार, कोटर मण्डल अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक कोल, जिला पंचायत सदस्य एकता सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष रावेंद्र सिंह छोटू, नगर परिषद कोटर के अध्यक्ष राजमणि सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामदयाल पयासी, विद्याधर तिवारी, विधानसभा संयोजक बाबूलाल, बघेलान मंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Add Comment

Most Popular