28.8 c Bhopal

सतना में डायरिया से 4 की मौत, 6 अस्पताल में भर्ती

सतना/भोपाल. मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत टिकुरिया गांव में डायरिया के प्रकोप कहर बरपा रहा है। इसके चलते अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर हैंडपंप को सील कर दिया गया है। बताया जाता है कि हैंडपंप से दूषित एवं बारिश जनित पानी के उपयोग से यह संक्रमण फैला है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक, टिकुरिया गांव में 6 सितंबर से उल्टी—दस्त और बुखार की शिकायत के बाद चार लोगों की मौत हो गई है और छह अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि गांव में पांच हैंडपंप, जिनसे यहां के 800 निवासी पीने के लिए पानी लेते हैं, को सील कर दिया गया है। हमें संदेह है कि टिकुरिया गांव में वायरल संक्रमण का प्रकोप है। हमने पीएचई से सीलबंद हैंडपंपों से पानी के नमूने एकत्र करने और उनमें बैक्टीरिया आदि की उपस्थिति का परीक्षण करने के लिए कहा है। हालांकि, 7 सितंबर को उनके घर में उनकी मृत्यु हो गई। 8 सितंबर को राज कोल नाम के एक व्यक्ति में वही लक्षण दिखे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। रविवार को केमला कोल (90) और दुआसिया कोल बाई (80) की मृत्यु हो गई।  

Comments

Add Comment

Most Popular