एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने पूर्व CS इकबाल सिंह बैंस के करीबी बिल्डर राजेश शर्मा की पत्नी राधिका के नाम 16 सम्पतियों का सिलसिलेवार खुलासा कर सरकारी पैसे की लूट का पर्दाफाश करते हुए राधिका शर्मा के नाम पर खरीदी गयी सम्पतियों की जांच की मांग की है। सक्सेना ने विवरण जारी करते हुए मांग की आयकर विभाग इस पूरे नेक्सस का भंडाफोड़ने के लिए सीबीआई से इस गोरखधंधे की जांच कराएं, जिससे इन आर्थिक अपराधियों को जेल के सिंखचों के पीछे किया जाए।
सक्सेना ने बताया कि आयकर विभाग की छापेमारी में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के संचालक राजेश शर्मा और उनकी पत्नी राधिका शर्मा के नाम पर भोपाल में भारी मात्रा में प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है। राजेश शर्मा ने ये प्रॉपर्टी आईकॉन प्रो मल्टीवेंचर प्राइवेट लिमिटेड, ट्राइडेंट मल्टीवेंचर्स, अनंत मल्टीवेंचर्स और अपने नाम पर खरीदी है। इसके अलावा जांच में पता चला है कि राधिका शर्मा के नाम पर भी भोपाल में बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी खरीदी गई है।
सेंट्रल पार्क में खरीदे गए प्लॉट्स
राधिका शर्मा के नाम पर भदभदा रोड पर बनाए जा रहे सेंट्रल पार्क में पांच प्लॉट्स खरीदे गए हैं। कलेक्टर गाइडलाइन के आधार पर इन प्लॉट्स की कीमत ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा है, जबकि बाजार मूल्य तीन करोड़ रुपए से ज्यादा है।
आयकर विभाग ने 24 प्रॉपर्टी की थी अटैच
18 दिसंबर को भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में 56 ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने राजेश शर्मा के यहां से जमीन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए थे। इसमें ब्यूरोक्रेट्स और नेताओं की मिलीभगत भी सामने आई थी। इसके बाद आयकर विभाग ने भोपाल में शर्मा की 24 प्रॉपर्टी अटैच कर दी। विभाग को आशंका है कि ये प्रॉपर्टी शर्मा अपनी बोगस कंपनियों के जरिए औने-पौने दामों पर बेच सकता हैं।
आयकर विभाग ने पंजीयन विभाग के महानिरीक्षक को पत्र लिखकर शर्मा से संबंधित प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की सिफारिश की है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन प्रॉपर्टी को छह महीने के लिए अटैच किया गया है और इससे उनके कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
पत्नी के नाम पर प्रॉपर्टी, पर कोई बिजनेस नहीं
आयकर जांच में यह भी सामने आया है कि राजेश शर्मा की पत्नी राधिका का कोई बिजनेस नहीं है। फिर भी उनके नाम पर भोपाल में 16 प्रॉपर्टी मिली हैं। राधिका ने यह बात खुद आयकर विभाग को स्वीकार की है। विभाग का मानना है कि राजेश शर्मा ने अपने बिजनेस में पत्नी के नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी में निवेश किया और बाद में इन्हें राजनेताओं, कारोबारियों और ब्यूरोक्रेट्स को बेचने का काम किया।
राजेश शर्मा के नाम की ये प्रॉपर्टी अटैच
- आई कॉन प्रो मल्टीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ए-3. 101 विष्णु हाईटेक सिटी।
- बावड़िया कला के नाम पर 3.2810 हेक्टेयर, 0.09 हेक्टेयर, 0.96 हेक्टेयर, 0.15 हेक्टेयर जमीन।
- खुदागंज भोपाल में सागर ग्रीन हिल्स में बंगला नम्बर ए-55 खरीदा गया है।
- आई काॅन प्रो मल्टीवेंचर्स ए-3. 101 विष्णु हाईटेक सिटी बावड़िया कला के नाम पर प्लाट नम्बर 3, 6, 7।
- दूरसंचार कालोनी गुल मोहर एरिया में है जिसका प्लाट साइज 6300 वर्गफीट है।
- विष्णु हाईटेक सिटी बावड़िया कला में ए-3.104 बंगला।
- 1.75 एकड़ जमीन सरवर ग्राम भोपाल में।
- पिपलिया जाहिर पीर भोपाल में 1.24 हेक्टेयर।
- ट्राइडेंट मल्टीवेंचर्स के नाम पर महुआखेड़ा में 12.62 एकड़।
- अनंत मल्टीवेंचर्स हाउस नम्बर 68।
- फेज 2 रिवेरा टाउन भोपाल के नाम पर कस्तूरबा नगर में बी-8 बिल्डिंग।
राजेश शर्मा की पत्नी राधिका शर्मा के नाम पर यह प्रापर्टी
- सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट भदभदा रोड पर प्लाट नम्बर -25
- सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट भदभदा रोड पर प्लाट नम्बर-26
- सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट भदभदा रोड पर प्लाट नम्बर -44
- सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट भदभदा रोड पर प्लाट नम्बर -45
- सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट भदभदा रोड पर प्लाट नम्बर 57
- बरखेड़ा नाथू रातीबड़ में 0.21 हेक्टेयर और 0.084 हेक्टेयर
- बरखेड़ा नाथू रातीबड़ में 0.84 हेक्टेयर
- बरखेड़ा नाथू रातीबड़ में 0.323 हेक्टेयर और 0.157 हेक्टेयर, 0.2020 हेक्टेयर और 0.02059 हेक्टेयर
- सेवनिया गौड़ में फ्लैट नम्बर ए-3-101 विष्णु हाईटेक सिटी भोपाल
- सरवर गांव में 5 एकड़ जमीन।
- पिपलिया जाहिर पीर भोपाल में 1.24 हेक्टेयर, 0.026 हेक्टेयर
- बरखेड़ा नाथू भोपाल में 0.393 हेक्टेयर
- ट्राइडेंट मल्टीवेंचर्स बी-11 कस्तूरबा नगर के नाम पर
- भोपाल के महुआ खेड़ा गांव में 12.62 हेक्टेयर
- अनंत मल्टीवेंचर्स मकान नंबर 68 के नाम पर रिवेरा टाउन में बी-8 कस्तूरबा नगर में बिल्डिंग शामिल है।
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने पीएम को लिखा पत्र
इधर, आयकर विभाग के छापों के बाद पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के करीबी रियल एस्टेट कारोबारी राजेश शर्मा की अटैच संपत्ति के पीछे किन—किन रसूखदारों का धन है, इसकी जांच CBI से कराए जाने को लेकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है।
दीपक जोशी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में मांग की है कि पिछले दिनों भोपाल में IT रेड के बाद करोड़ों की पकड़ी गई बेनामी संपत्ति किसकी है और उसमें किसका इन्वेस्टमेंट है, इसकी जांच CBI से कराई जाए, जिससे की इन वाइट कॉलर लोगों का पर्दाफाश हो ओर जनता में सख्त मैसेज जाए।
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि पूर्व CS इकबाल सिंह बैंस के निवास तक डबल लाइन पक्की कंक्रीट सड़क का निर्माण किन नियमों और किस सरकारी मद के तहत किया गया है इसकी भी जांच हो।
Comments
Add Comment