एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. राजधानी स्थित मेंडोरी के जंगल में इनोवा कार में मिले 52 किलो गोल्ड और करीब 11 करोड़ कैश के मामले में केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने आयकर विभाग की पैरेलल जांच शुरू कर दी है। डीआरआई की जांच में गोल्ड आयातित होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल, ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत केस दर्ज किया है, जो लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना द्वारा की गई एफआईआर और करोड़ों की संपत्ति जब्त करने के बाद हुआ। 19-20 दिसंबर को छापे के दौरान सौरभ शर्मा के घर से 243 किलो चांदी, 1.75 करोड़ रुपये नगद और अन्य संपत्तियां जब्त की गई थीं।
बताया जाता है कि डीआरआई को संदेह है कि 52 किलो गोल्ड का आयात किया गया हो सकता है और इस संबंध में वे एक होटल और स्कूल से जुड़े निवेशों की जांच कर रहे हैं, जो विवादों में घिरे हुए हैं।
Comments
Add Comment