एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय में पुनीत श्रीवास्तव अपर सचिव, सुंदरलाल अहरवाल निज सचिव,रामकिशन गोटिया सहायक ग्रेड 1, शेषराव बारस्कर भृत्य, रूप सिंह मालवीय जमादार एवं सुशीला बाई मसराम भृत्य को अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर चुके सभी लोक सेवकों को आज विधानसभा भवन स्थित सभागार में सेवानिवृत्ति के अवसर पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई।
प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शाॅल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके दीर्घायु जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा सचिवालय के माह मई-जून,2024 में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति उपरांत लोक सेवकों का एक साथ विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा के सचिव अरविंद शर्मा सहित विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Add Comment