एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्यप्रदेश में गत विधानसभा चुनाव के पहले शुरू की गई लाड़ली बहना योजना को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार को वादा याद दिलाते हुए कहा कि सरकार ने चुनाव के पहले महिलाओं को 3 हजार रुपए हर महीने देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक यह राशि नहीं दी गई है। लाड़ली बहनों को सिर्फ 1250 रुपए महीने ही दिए जा रहे हैं। शर्मा ने कहा कि सरकार को लाड़ली बहनों को नए साल 2025 में ढाई हजार रुपए देना चाहिए।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जब 2023 में विधानसभा के चुनाव हो रहे थे तो चुनाव के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणा की थी कि 3 हजार रुपए प्रतिमाह महिलाओं के खातों में डाले जाएंगे। सरकार को एक साल पूरा हो गया लेकिन, महिलाओं को मिलने वाले 3 हजार का अता-पता नहीं हैं। ये एक तरह की ठगी है।
पीसी शर्मा ने कहा कि नया साल 2025 कल से शुरू हो रहा है महिलाओं को मुख्यमंत्री जी 3 हजार रुपए देना शुरू करें। और अगर नहीं दे पा रहे तो साल 2025 शुरू हो रहा है तो कम से कम 2500 रुपए ही दे दें। ये लगेगा कि चुनाव के समय आपने जो वादे किए थे उसमें आपने 2025 में कुछ तो आपने किया।
पीसी शर्मा ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले पर कहा कि सौरभ शर्मा के केस में करोड़ों रुपए की बात सामने आ रही है। इनका कहीं न कहीं ये पैसा जाता होगा। इनको अपॉइंट करने वाली अथॉरिटी कौन है। ईडी अगर खुद को निष्पक्ष बताना चाहती है तो ये मौका है। जो सौरभ शर्मा के पीछे मंत्री या ऊपर के लोग हैं इनको पकड़ें, और इनके घरों पर छापे मारें।
शर्मा ने कहा कि सौरभ शर्मा से पूछें कि बाकी पैसा कहां जा रहा था। उसकी हत्या भी हो सकती है, इसलिए उनको सिक्योरिटी देना चाहिए। ईडी को इस मामले की तह तक जाना चाहिए। इसमें बड़े-बडे़ बब्बर शेर, टाइगर वो सब हैं इसमें। तभी ईडी की निष्पक्षता मानी जाएगी। शर्मा ने कहा कि आपने दिल्ली, झारखंड में मुख्यमंत्रियों को पकड़ा, इसलिए यहां भी मौका है ये सब करने का, ईडी को अपनी निष्पक्षता साबित करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।
Comments
Add Comment