28.8 c Bhopal

यह चुनाव विश्वास बनाम विश्वासघात का: पटवारी

भोपाल. भाजपा द्वारा निर्मित कोई चीज साल भर नहीं टिकती है, चाहे वह गुजरात का मोरबी पूल हो, मध्य प्रदेश में महाकाल लोक हो या महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति हो, सब साल भर के पहले टूट कर गिर गई, इसलिए भाजपा शिवद्रोही है। यह आरोप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को लगाए।

पटवारी ने कहा, इनका गठबंधन रात के अंधेरे में छूप छूपकर हुआ, रात को कौन छूप छूपकर काम करता है? चोर-तो यह चोरों की सरकार है, लोगों के विश्वास से बनी सरकार नहीं है, CBI,ED, IT और पैसों से खरीदी हुई सरकार है। इनके ही गठबंधन के साथी ने बताया कि सरकार बनाने की बैठक में अदानी जी भी मौजूद थे, इसलिए यह फायदा भी अदानी को पहुंचाते हैं आम आदमी और किसानों को नहीं। यह अदानी जी द्वारा Assemble की हुई सरकार है।

उन्होंने कहा कि गडकरी जी सज्जन और सरल व्यक्तित्व रखते हैं, हम उनको सुनते है तो कहते हैं यह सड़क बना दी वो सड़क बना दी, पर जब मैं यहां नागपुर में मोटर साइकिल से घूमा तो यहां तो धूल ही धूल है। वो Reel बनाने के लिए ठीक है पर Real में प्रस्थिति कुछ और दिखी, सब जगह सड़क खुदी हुईं हैं। बारिश के समय यहाँ दूकान, मकान और पेट्रोल पंप तक डूब गए थे, 12000 घरों में पानी घूसा और करोड़ों का नुक्सान हुआ, हालत ये थी कि कई बेसमेंट में पानी को मोटर डालकर निकाला गया और यह हर भाजपा शासित राज्य के शहरों की हालत है।

जीतू ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पहले भाषण में कहा अजीत पवार ने 70000 करोड़ का घोटाला किया और ये चक्की पीसेंगे और उसके अगले दिन उसको गले लगाकर उप मुख्यमंत्री बना दिया, यही मोदी का NEW INDIA है

BJP जब देश में सत्ता में आयी थी तो उसने किसानों की आय दुगुनी करने की बात कही थी, लेकिन सच यह है कि विदर्भा के किसानों की आत्महत्या दुगुनी हुई है, किसान हर परिस्थिति में अपना काम करता है, हमारी रक्षा कर रहे जवानों को सारी मुसीबतें झेलने के बाद भी अन्न पहुंचाता है, वह कोई समझौता नहीं करता पर यह सरकार उससे सौतेला व्यवहार करती है।

महाराष्ट्र में राज्य में हर 10-15 मीनीट में एक किसान आत्महत्या कर रहा है, जनवरी 2024 से अबतक महाराष्ट्र में 1267 किसानों ने आत्महत्या की है, जिनमे से 557 विदर्भा में हुई, सोयाबीन किसानों की स्थिति चिंताजनक है।

महाविकास अगाडी के पास शरद पवार जी की सेवा पर लोगों का विश्वास रहा है। कांग्रेस पार्टी के विचार पर लोगों का विश्वास रहा है और उद्धवजी के साथ बाला साहब ठाकरे वाला विश्वास जनता का जुड़ा है, वहीं उधर अपने चाचा शरद पवार के साथ विश्वासघात करने वाले अजीत पवार है, अपने पिता तुल्य बालासाहब और भाई तुल्य उद्धव ठाकरे जी के साथ विश्वासघात करने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे है और जनता के जनादेश के साथ विश्वासघात करने वाले फडणवीस है, इसलिए यह चुनाव विश्वास बनाम विश्वासघात का है।

एक सवाल के जवाब में पटवारी ने कहा कि लोगों की आय बढ़ी है या नहीं या रोजगार मिला है या नहीं इसकी समीक्षा वह अपने घर और अपने मोहल्ले से करें और फिर वोट दें इससे महाविकास अगाड़ी को फायदा होगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने ना रोजगार दिया ना लोगों की आय बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाए।

प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण ओझा, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उमाकांत अग्निहोत्री, आंध्र प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश रेड्डी, कांग्रेस के विदर्भ के मिडिया प्रभारी हर्षद शर्मा व मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी मौजूद रहे।

Comments

Add Comment

Most Popular