28.8 c Bhopal

गृह, जेल, खनिज और जीएडी मंत्रालय खुद देखेंगे सीएम

सीएम यादव ने मंत्रियों को सौंपी विभागों की जिम्मेदारी

भोपाल. विधानसभा चुनाव के नतीजे के 27 दिन बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार के मंत्रियों को विभागों का वितरण कर दिया गया। वित्त और स्वास्थ्य जैसे बड़े विभाग दोनों उपमुख्यमंत्री को दिए गए हैं, जबकि सीएम ने गृह और सामान्य प्रशासन, जेल, लोकसेवा प्रबंधन जैसे विभाग अपने पास ही रखे हैं।

विभाग वितरण में दिग्गज विधायकों का भी ध्यान रखा गया है। हालांकि गृह, परिवहन और उद्योग जैसे विभाग इन वरिष्ठ विधायकों को देने की चर्चाएं चलती रहीं, लेकिन सीएम ने गृह विभाग अपने पास ही रखा है। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के पास पूर्व सरकार की तरह वित्त, वाणिज्यिक कर, योजनाआर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्रालय रहेगा। दूसरे डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी निभाएंगे। उनके पास चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय भी रहेगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर से नगरीय विकास एवं आवास व संसदीय कार्य मंत्रालय संभालेंगे। वे वर्ष 2013 में महू विधानसभा से निर्वाचित होने के बाद इस मंत्रालय के मंत्री रह चुके हैं। केन्द्रीय मंत्री रहे प्रहलाद पटेल विधायक बनने के बाद बतौर मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास का दायित्व संभालेंगे। एक और सांसद से विधायक और फिर सरकार के मंत्री बनें राकेश सिंह को लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

इस बार विजय शाह को जनजातीय कार्य,लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास विभाग दिया गया है। इसी तरह करण सिंह वर्मा नए राजस्व मंत्री होंगे। परिवहन और स्कूल शिक्षा जैसे बड़े विभाग राव उदय प्रताप सिंह को दिया गया है। महिला मंत्री संपत्तिया उईके लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कैबिनेट मंत्री होगी। एदल सिंह कंसाना को किसान कल्याण एवं  कृषि विकास विभाग दिया गया है। पिछली सरकार में ऊर्जा मंत्रालय संभाल चुके सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर इस बार भी ऊर्जा मंत्रालय ही संभालेंगे।सिंधिया के करीबी तुलसीराम सिलावट अपना पुराना विभाग यानि कि जलसंसाधन विभाग फिर से संभालेंगे। पिछली सरकार में राजस्व व परिवहन मंत्री रहे गोविन्द सिंह राजपूत को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बनाया गया है। शिवराज सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के पास खेल एवं युवा कल्याण और सहकारिता मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। सारंग पहले भी स्वतंत्र प्रभार के मंत्री के तौर पर सहकारिता विभाग संभाल चुके है। इंदर सिंह परमार  उच्च शिक्षा,आयुष तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास की जिम्मेदारी दी गई है। पिछली सरकार में उच्च शिक्षा विभाग मौजूदा सीएम डॉ. मोहन यादव के पास था। चैतन्य कश्यप को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग दिया गया है। नारायण सिंह कुशवाहा को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांजन कल्याण उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग और पहली बार मंत्री बने नागर सिंह चौहान को वन, पर्यावरण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री बनाया गया है। निर्मला भूरिया प्रदेश की नई महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाई गई है। भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा से निर्वाचित राकेश शुक्ला नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री बनाए गए है।
स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली कृष्णा गौर प्रदेश की नई पिछड़ा वर्ग एवं  अल्पसंख्यक कल्याम विमुक्त घुमन्तु और अर्धघुमन्तु मंत्री बनाई गई है। दमोह जिले के जबेरा से चुने गए धर्मेन्द भाव सिंह लोधी  नए संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्व के रुप में स्वतंत्र प्रभार के मंत्री होंगे। दिलीप जायसवाल को कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री,गौतम टेटवाल को तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार (केवल कौशल विकास एवं रोजगार), लखन पटेल को पशुपालन एवं डेयरी ,नारायण पवार को मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास  की जिम्मेदारी दी गईहै।

चार राज्यमंत्रियों को भी मिले विभाग

इसी तरह राज्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाली राधा सिंह पंचायत एवं ग्रामीण विकास की राज्यमंत्री के तौर पर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेगी। सतना की रैगांव से जीती प्रतिमा बागरी को नगरीय विकास एवं आवास विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया है। इसी तरह छतरपुर जिले के चंदला से विधायक चुने गए दिलीप अहिरवार वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री और रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा सीट से जीतकर पहली बार विधायक और मंत्री बने नरेन्द्र शिवाजी पटेल लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य मंत्री बनाएं गए हैं।

Comments

Add Comment

Most Popular