28.8 c Bhopal

केजरीवाल ने एमपी को दी 7 गारंटी

 सतना. एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी में आम आदमी पार्टी ने भी ताल ठोक दी है। सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्ष कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी एमपी में दो दो हांथ करने की तैयारी में है। रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मध्य प्रदेश के सतना पहुंचे और कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान केजरीवाल ने प्रदेश वासियों को 7 गारंटी दी।

केजरीवाल ने कहा कि देश एवं प्रदेश में पिछले 75 वर्षों से कांग्रेसी एवं बीजेपी की सरकार चला रही है, लेकिन उन्होंने कभी शिक्षा ,स्वास्थ्य रोजगार, किसान, महंगाई को लेकर गंभीर नहीं दिखी। 

केजरीवाल ने कहा, मैं आपसे इसी संबंध में बात करने आया हूं। फिलहाल हम आपको सात गारंटी दे रहे हैं, जिसमें बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार, बेहतर बिजली व्यवस्था, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, बुजुर्गो के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा, शहीदों सैनिक के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि और संविदा एवं ठेके कर्मचारी वर्ग के लिए स्थाई की गारंटी है। 

किसानों एवं आदिवासी परिवार के लिए गारंटी योजना हम तैयार कर रहे हैं। अगली बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आऊंगा तो उसे भी आपके समक्ष रखूंगा। 

शिवराज पर बोला हमला

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में एक मामा है, जिसने अपने भांजे और भांजियों को धोखा दिया है। अब मामा की सरकार नहीं बनने देना है।

भगवंत मान ने बीजेपी, कांग्रेस पर लगाया आरोप

कार्यकर्म में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने हुए 1 साल होने को है। इस दौरान हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार, किसान सहित अन्य लोगों के लिए काफी कार्य किया है, लेकिन देश में 75 वर्षों से बैठी कांग्रेस और बीजेपी की सरकार ने केवल लोगों को जुमले सुनाएं। एक भी वादा पूरा करने में दोनों सरकारें विफल रही हैं। 

हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार देश में हैं, मैं तो कहता हूं डबल इंजन नहीं, बल्कि मजबूत एवं सिंगल इंजन की सरकार बनाओ, ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य चीजों पर अच्छे से कार्य हो सके।

भगवंत मान ने कहा क मध्यप्रदेश में केवल और केवल भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। पंजाब में हमारी सरकार बनते ही हमने करीब 350 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का काम किया है, जबकि यहां व्यापम घोटाले सहित दफ्तरों में बैठे अधिकारी के घोटालों की वजह से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया। बीजेपी सरकार को हटाना है। एमपी में भी आप की सरकार बनाना है।

Comments

Add Comment

Most Popular