एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब जब 6 महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में दल—बदल करने वालों की संख्या बढ़ गई है। गुरुवार को राजधानी में बीजेपी के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो गए।
पीसीसी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय रामनरेश यादव की पौत्रवधू रोशनी यादव, राहतगढ़ जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नीरज शर्मा, शिवपुरी जिला पंचायत के पूर्व सदस्य जितेंद्र जैन गोटू, दतिया के पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह राजू दांगी, सतना की रैगांव सीट से बीजेपी के विधायक रहे स्वर्गीय जुगल किशोर बागरी के बेटे देवराज बागरी और पुत्रवधु वंदना बागरी ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
नीरज शर्मा ने लगाया आरोप
सागर की राहतगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष नीरज शर्मा एक हजार से अधिक वाहनों का काफिला लेकर भोपाल पहुंचे। उन्होंने पीसीसी में कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि सुरखी में गोविंद राजपूत का अत्याचार चल रहा है। मुकदमा दर्ज कराना, मकान गिराना, सुरखी विधानसभा में हर समाज के व्यक्ति को प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन अब समय आ गया है। राजपूत की दमन की राजनीति नहीं चलेगी। उनका पूरी तरह से खत्म होने जा रहा है। उन्होंने लोगों पर बहुत अति की है। क्षेत्र की जनता राजपूत से हिसाब लेने जा रही है।
आरटीओ पर दबाव बनाकर फर्जी केस लगवाया
नीरज शर्मा ने कहा कि कल हम लोग भोपाल आ रहे थे उसकी तैयारी चल रही। हमारी बस का परमिट, बीमा, फिटनेस सब कम्प्लीट था। आरटीओ गाड़ी रोकने आया तो हमने पूछा, जब पर परमिट है, तो आपने गाड़ी कैसे रोकी? तो गोविंद राजपूत ने दबाव बनाकर आरटीओ से कहा कि तुम यह बोलो कि इन्होंने सरकारी काम में बाधा डाली। और फर्जी केस दर्ज करा दिया। मैं राजपूत से कहना चाहता हूं कि तुम कितने भी मुकदमे लगवा दो। तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
नई भाजपा कमीशनखोरों और चाटुकारों की
सतना जिले की रैगांव सीट से पूर्व मंत्री की पुत्रवधु वंदना बागरी ने कहा मेरे ससुर ने बीजेपी के लिए पूरा जीवन खपा दिया, लेकिन उनके निधन के बाद बीजेपी ने पूरे परिवार को साइडलाइन कर दिया। उपचुनाव के दौरान टिकट का आश्वासन देने के बाद किनारा कर लिया। चुनाव के बाद परिवार के किसी सदस्य को कोई जिम्मेदारी नहीं दी। नई भाजपा भ्रष्टाचारियों, कमीशनखोरों और चाटुकारों की भाजपा है। अब इसे सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है।
प्रदेश दफ्तर में दिखाई ताकत
कांग्रस में शामिल हुए बीजेपी नेताओं ने टिकट के दावेदारों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। निवाड़ी की जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव के कांग्रेस में शामिल होने के बाद 2018 में प्रत्याशी रहे सुरेन्द्र सिंह यादव समर्थकों ने पीसीसी के दफ्तर के अंदर निवाड़ी का विधायक कैसा हो...सुरेन्द्र सिंह जैसा हो, के नारे लगाए। यादव फिर से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। रोशनी यादव ने भी निवाड़ी से बीजेपी से टिकट की आस टूटने के बाद कांग्रेस जॉइन की है। ऐसे में टिकट पर संकट मंडराता देख सुरेन्द्र यादव ने भी अपने समर्थकों के साथ ताकत दिखाई।
पीसीसी चीफ बोले— वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जुड़वाना बीजेपी का लक्ष्य
कांग्रेस सेवादल के सम्मेलन में पीसीसी के कमलनाथ ने कहा कि इस सम्मेलन में वह सबसे निष्ठावान, सबसे अनुशासन वाले सदस्य शामिल हुए हैं। यह कांग्रेस के विभिन्न विभाग, विभिन्न अंग में सेवादल एक ऐसा विंग है। ऐसा विभाग है जो इसकी निष्ठा से कोई तुलना नहीं कर सकता। सन 1981 में मैंने खुद सेवादल के एक ट्रेंनिंग कैंप में भाग लिया था। उस समय इंदिरा जी का मार्गदर्शन मिलता था। आज समय बदल गया है। सेवादल की सदस्यों को देश की संस्कृति और संविधान की रक्षा करनी है। कमलनाथ ने कहा कि हमारे सामने चुनाव की चुनौती है। आने वाले 4 महीने में चुनाव है। आप सब जुटे हैं। आप सब भूल जाईए। बीजेपी चुनाव में सब चीजों का उपयोग करेगी। वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ना और सही नाम कटवाना.. यह बीजेपी का लक्ष्य है। बीएलए तो नए हैं। बीएलए की हमारी परंपरा नहीं थी, लेकिन आप सबको अनुभव है कि बूथ में कैसे काम करें। कमलनाथ ने सेवादल के पदाधिकारियों से कहा कि आप ट्रेनिंग कीजिए। खुद ट्रेनिंग कीजिए किसी को बुलाईए मत। ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहे हैं लेकिन आज गांव में कैसे हम पहुंचे। हमारा मुकाबला केवल भारतीय जनता पार्टी से नहीं है हमारा मुकाबला भाजपा के संगठन से है। उनकी पुलिस, पैसा और प्रशासन से आज हमारा मुकाबला है। और यही रणनीति आपको बनानी है। हमारे सेवा दल के कार्यकर्ता संगठन के सिपाही हैं।
आज कोई परंपरागत गांव या बूथ नहीं
कमलनाथ ने कहा कि आज राजनीति में बहुत परिवर्तन हुआ है आज कोई परंपरागत गांव या कोई परंपरागत बूथ या मकान कांग्रेस या बीजेपी का नहीं है। बेटा, बाप, भाई भतीजा, चाचा, चाची अलग-अलग वोट डालते हैं। यह आज परिवर्तन हुआ राजनीति बहुत स्थानीय हो गई है। ये चुनाव केवल उम्मीदवार या पार्टी का नहीं है। बल्कि मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। सेवादल के सदस्यों को यह संकल्प लेना है कि हम कैसा प्रदेश आगे आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहते हैं। यह बहुत बड़ा दायित्व है।
चुनाव में उम्मीदवार को मत देखना
कमलनाथ ने कहा कि आपका चुनाव है आप उम्मीदवार मत देखिएगा कि यह हमारा उम्मीदवार है। आप मध्य प्रदेश का भविष्य देखिएगा इसी से हम मप्र को सुरक्षित रख पाएंगे। जिनकी आंखें बंद हैं कान बंद हैं। उनकी आंखें, कान आपको खोलना हैं। जहां हर वर्ग परेशान हैं। हमारा किसान, नौजवान, छोटा व्यापारी परेशान है। भृष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। भ्रष्टाचार की तो ऐसी व्यवस्था बना ली कि मप्र का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है। अगर शिकार नहीं हुआ तो उसका गवाह है। आपको यह सब बातें जोर से जनता के बीच में लानी है। ये आपका बहुत बड़ा दायित्व है।
पार्टी को कहीं नुकसान होता दिखे तो तुरंत खबर करें
कमलनाथ ने कहा कि आप यहां क्यों आए हैं कोई ठेका नहीं मिल रहा कोई कमीशन नहीं मिलती आप आए हैं, क्योंकि आपकी निष्ठा आपको खींचकर यहां लाई है। यह निष्ठा की सबसे बड़ी परीक्षा अगले चार महीने में हैं। आप सब कुछ भूल जाइए। अगले तीन चार महीनों में यह ठान लीजिए कि हमारा काम रहेगा? क्या रणनीति रहेगी।आप जहां देखें कि पार्टी का नुकसान हो रहा है तो जरूर खबर कीजिए कि यहां नुकसान हो रहा है। उसका यह कारण है, क्योंकि आप पार्टी के आंख और कान हैं।
Comments
Add Comment