एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इसी सा आखिरी में मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा को चुनाव को लेकर बीजेपी कोई रिस्क नहीं लेना चाह रही है। बीजेपी हर हाल में न सिर्फ इन पांचों राज्यों में सत्ता पर बने रहने या जहां विपक्ष में है, वहां सत्ता हासिल करने की रणनीति पर काम कर रही है। ऐसे में बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले हर कदम उठा रही है। मालूम हो कि पिछले चुनाव में बीजेपी मध्यप्रदेश में सबसे अधिक वोट शेयर हासिल करने के बाद भी सत्ता से फिसल गई थी। ऐसे में पार्टी इस बार कोई चूक नहीं करना चाहती है।
दरअसल, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की कमान गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र और बिहार के बीजेपी विधायकों के हाथ में सौंप दी है। इन राज्यों से आए पार्टी विधायक मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 7 दिन के लिए तैनात रहेंगे। शनिवार को उनकी भोपाल में ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद वे अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें ट्रेनिंग दी।
एक हफ्ते का प्रवास, फिर सौंंपेंगे जमीनी रिपोर्ट
यूपी—बिहार सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से पहुंचे बीजेपी के विधायक 20 से 27 अगस्त तक मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के प्रवास पर रहेंगे। स्थानीय पदाधिकारियों और समाज के प्रभावशाली लोगों से मिलकर चुनावी लिहाज से जानकारी जुटाएंगे। कार्यकर्ताओं के बीच से मिले फीडबैक की रिपोर्ट भी पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे। इस बीच जो फैक्टर ऐसे हैं, जिनकी वजह से चुनाव में असर पड़ सकता है, इसकी रिपोर्ट बनाकर भी देंगे।
एक बार फिर.... मूलमंत्र
बीजेपी विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने 230 विधायकों का सात दिवसीय प्रवास कार्यक्रम तय किया है। इसमें प्रवासी विधायक शामिल हुए हैं। एक बार फिर भाजपा की सरकार के मूल मंत्र के साथ सभी विधायक 7 दिन तक विधानसभा क्षेत्रों सीटों में रहेंगे। इसके पहले राजधानी के होशंगाबाद रोड स्थित कान्हा फन सिटी में प्रवासी विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री यादव ने किया। मंच पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, गुजरात के विधायक अमित ठाकुर और प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश संयोजक विजय दुबे भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने भी चुनावी मंत्र दिया।
Comments
Add Comment