28.8 c Bhopal

Legends of Bharat पुस्तक का लोकार्पण

भोपाल. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तृतीय अखिल भारतीय रूपक महोत्सव के समापन समारोह में डॉ. कपिल भार्गव एवं वाय तेजस्वी द्वारा लिखित पुस्तक Legends of Bharat पुस्तक का लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम भोपाल के प्रतिष्ठित रवींद्र भवन में आयोजित हुआ। 

गौरतलब है कि पुस्तक का प्रकाशन प्रतिष्ठित प्रभात प्रकाशन के द्वारा किया गया है। पुस्तक अमेजॉन फ्लिपकार्ट एवं अन्य पटलों पर उपलब्ध है। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. रमाकांत पाण्डेय की अध्यक्षता में लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री पंडित मदुगुलनागफणिशर्मा  ने पुस्तक के महत्व पर प्रकाश डाला। सारस्वत अतिथि प्रो. मीरा द्विवेदी  और सम्मानित अतिथि गणपति हेगड़े ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पुस्तक को भारतीय संस्कृति का अद्वितीय दस्तावेज बताया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. मार्गि मधु और विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आर. जी. मुरलीकृष्णः ने भी पुस्तक की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन निवेदक प्रो. कृपाशंकर शर्मा ने किया। इस अवसर पर निर्देशक प्रो. रामाकान्त पाण्डेय ने कहा कि यह पुस्तक भारतीय संस्कृति और सभ्यता के महान नायकों की गाथाओं को सहेजने का एक प्रयास है। पुस्तक के लोकार्पण के साथ ही समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं। यह कार्यक्रम भारतीय साहित्य और संस्कृति के संरक्षण के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ।

Comments

Add Comment

Most Popular