एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के सलकनपुर पहुंचे और वहां ट्रस्ट धर्मशाला सलकनपुर में कांग्रेस के बुधनी एवं रेहटी ब्लाक के बूथ प्रभारी, बीएलए की संयुक्त बैठक ली। पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के स्नेह और एक साथ बैठकर खाना खाने का अद्भुत आनंद प्राप्त हुआ है। ऐसा ही स्नेह, मान-सम्मान और संवाद हमें हमेशा बनाये रखने की जरूरत है। पटवारी ने बुधनी के लोगों को नारा दिया आधी रोटी खायेंगे और कांग्रेस को जितायेंगे, इस दौरान पटवारी ने वहां पर सभी कांग्रेसजनों के साथ बैठकर एक दूसरे के टिफिन से खाना खाया, सैकड़ों तरह की अलग-अलग सब्जियों के साथ खाना-खाने का लुफ्त उठाया। पटवारी ने एक साथ भोजन कर एकजुटता का परिचय दिया।
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस बुधनी विधानसभा का उपचुनाव पंचायत चुनाव की तरह हर बूथ पर लेड़गी। मेरा बूथ-मेरा वैभव अभियान चलाकर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाया जायेगा। बुधनी विधानसभा के चुनाव में यहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनुशंसा पर जमीनी कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बनायेगी और यहां कांग्रेस की विजय सुनिश्चित होगी। श्री पटवारी ने क्षेत्र के नागरिकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बुधनी विधानसभा चुनाव के बाद यहां की पंचायतों में 80 प्रतिशत सरपंच कांग्रेस समर्थित होंगे। उन्होंने कहा कि मैं एक कार्यकर्ता हूं और आपकी पीड़ा को भलीभांति समझता हूं। एक-एक कार्यकर्ता को एकजुट करना और संगठन को मजबूत बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है।
बुधनी-रेहटी में कांग्रेस की बूथ कमेटी की बैठक में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, महेश राजपूत, आनन्द जाट, विक्रम मस्ताल, बलवीर तोमर, धर्मेन्द्र चौहान, राजेन्द्र यादव, बहादुर सिंह चौहान, प्रेमनारायण गुप्ता, संजय पटेल, अजय पटेल, अशोक भाटी, ममता कीर, सुरेश सेठी, गणेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Add Comment