एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामों में कोई भूमिहीन और आवासहीन नहीं रहेगा। हर व्यक्ति को पक्का घर मिलेगा। प्रदेश में भू-माफियाओं से लगभग 23 हजार एकड़ भूमि छुड़वाई गई है, जिन पर गरीबों के पक्के मकान बनाये जायेंगे। प्रदेश में 9.54 लाख स्वीकृत आवासों में से 6.81 लाख आवास बन कर पूरे हो गए हैं।
मुख्यमंत्री ने आवास योजना का लाभ प्राप्त करने वाले 3 हितग्राहियों से संवाद भी किया। इनमें आगर मालवा जिले के नलखेड़ा की अंजलि यादव, धार के विष्णु कुमार और नरसिंहपुर की लता बाई शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से उनके परिवार के सदस्यों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने इन परिवारों द्वारा किए जा रहे कार्य व्यवसाय के संबंध में भी पूछा। मुख्यमंत्री ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ के संबंध में भी हितग्राहियों से बातचीत की। हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास और अन्य योजनाओं के लाभ के लिये मुख्यमंत्री का ह्रदय से धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री मंगलवार को रवीन्द्र भवन, भोपाल से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एक लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आवास योजना की 300 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में अंतरित की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 70 हज़ार हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव से शहर आकर रहने वाले मजदूरों को शहरों में दीनदयाल रसोई योजना में पांच रुपए की रियायती दर पर भोजन शीघ्र मिलने लगेगा। स्वच्छता के क्षेत्र में रहवासी संघ सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। स्वच्छता के क्षेत्र में इन्हें भविष्य में भी पुरस्कृत किया जाएगा। नगरीय निकाय भी जनकल्याण और स्वच्छता के क्षेत्र में आगे भी पुरस्कृत होंगे।
स्वच्छता में अव्वल आने की हो प्रतिस्पर्धा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर निरंतर भारत का स्वच्छतम नगर घोषित हुआ है। भोपाल स्वच्छतम राजधानी है। यहां नागरिकों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता है। भोपाल नगर के निवासी चाहें तो देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम आ सकते हैं। अच्छे कार्यों के लिए प्रतिस्पर्धा होना ही चाहिए। मुख्यमंत्री ने भोपाल के नागरिकों के साथ ही प्रदेश के नागरिकों और समस्त जनप्रतिनिधियों से स्वच्छता क्षेत्र में प्रयास बढ़ाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के प्रयास करने का आव्हान किया।
196 करोड़ की चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि जारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि नगरीय निकायों में राशि के संबंध में कठिनाई की जानकारी मिलते ही चुंगी क्षतिपूर्ति की 196 करोड़ रुपए की राशि सभी निकायों को जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स कल्याण योजना में मध्यप्रदेश प्रथम है। छोटे दुकानदारों से निकायों द्वारा तहबाजारी नहीं ली जा सकेगी।
आवास योजना में श्रेष्ठ कार्य करने वाले निकाय
मुख्यमंत्री ने आवास योजना में समग्र प्रगति के आधार पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले निकायों को पुरस्कृत किया। उन्होंने नगर निगम श्रेणी में देवास, नगर पालिका श्रेणी में सनावद, बेगमगंज और नगर परिषद श्रेणी में बदरवास, ओंकारेश्वर और बंडा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) में योजना के विशेष अभियान के अंतर्गत 7जून से 30 जून तक सर्वोत्तम प्रदर्शन वाले निकायों में नगर निगम श्रेणी में देवास, नगर पालिका श्रेणी में बड़वानी और गोहद एवं नगर परिषद श्रेणी में बदरवास, कुक्षी और उन्हेल को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत अधिकारियों में श्रीजीएस सलूजा, जेके जैन, नेहा पटेल, सोनल शर्मा, मुनिस अहमद अंसारी और इंदर लीलानी शामिल हैं।
रहवासी संघ पुरस्कृत हुए
मुख्यमंत्री ने भोपाल नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता के अंतर्गत कॉलोनी के पुरस्कृत रहवासी संघों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में रहवासी संघ की सक्रियता सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने आवास क्षेत्र में नगरीय विकास विभाग को 10 से अधिक अवार्ड जीतने पर बधाई दी। उन्होंने स्वच्छता क्षेत्र में भी श्रेष्ठ कार्य के लिए निकायों को बधाई दी। स्वच्छता के लिए मार्केट और रहवासी संघ मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किए गए। मुख्यमंत्री ने नागरिकों को कंपोज किट भी प्रदान किए ।कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने आवास योजना में प्राप्त अवार्ड की गैलरी और कंपोस्ट खाद की प्रक्रिया के बारे में स्टॉल पर जाकर तकनीकी जानकारी प्राप्त की।मध्य प्रदेश ने वर्ष 2020 से 2023 के मध्य आवास क्षेत्र में 10 अवार्ड प्राप्त किए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग को बधाई दी।
आवास आवंटन प्रमाण-पत्र वितरित किये
मुख्यमंत्री ने कोकता ट्रांसपोर्ट नगर भोपाल के 5 हितग्राहियों माया श्रीवास्तव, लक्ष्मी राठौर, सतीश कुमार धाकड़े, सोनम रैकवार और शुभम मांझी को स्थाई आवास आवंटन प्रमाण-पत्र वितरित किये। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 70 हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराने के साथ ही 30 हजार से अधिक हितग्राहियों को 300 करोड़ रूपये की राशि भी अंतरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न घोषणाओं की पूर्ति के लिये मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना- चतुर्थ चरण में 332 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
Comments
Add Comment