28.8 c Bhopal

हमारी कोशिश विश्व में सनातन धर्म की जय जयकार हो: रामेश्वर शर्मा

भोपाल. प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी हुजूर विधानसभा के संत नगर स्थित बेहटा गांव में विधायक बोट रेस का आयोजन किया गया। यह आयोजन हर साल केवट समाज के महान समाजसेवी स्वर्गीय कन्छेदीलाल केवट जी की स्मृति में किया जाता है, जिसमें विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। 

चौथे साल में शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 'सीनियर बोट रेस, कश्ती रेस व जूनियर बोट रेस' इन तीन श्रेणियों में आयोजित की गई। सीनियर कैटेगरी व कश्ती रेस में प्रथम पुरस्कार टीवीएस राईडर बाइक रखी गई, वहीं जूनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार 21 हजार का रखा गया। 

सीनियर बोट रेस में प्रथम पुरस्कार बाबू मांझी, आकाश चौहान को प्राप्त हुआ व कश्ती रेस में अजय मांझी, कृष्णा मांझी को प्राप्त हुआ। वहीं जूनियर बोट रेस में प्रथम पुरस्कार प्रयांश मांझी, संजय मांझी को प्राप्त हुआ। सभी विजेता प्रतिभाओं को विधायक रामेश्वर शर्मा ने बधाई दी। 

विधायक बोट रेस के शुभारंभ पर विधायक शर्मा ने कहा, भोपाल में सबसे बड़ी यदि कोई बोट रेस होती है तो वह बोट क्लब पर नहीं बल्कि बेहटा गांव में भाई रामू केवट के द्वारा होती है। हमारी कोशिश है कि यह बोट रेस धीरे-धीरे और व्यापक और वृहद हो। सबसे बड़ी बात है यह कि हमारे वह लड़के जो मेहनत करते हैं, 12 महीने नाव के साथ तालाब में दौड़ते हैं। जब भोपाल में अति वर्षा होती है, पूरे भोपाल में पानी भर जाता है, तो उस समय लोगों को बचाने के लिए कोई और नहीं आता यह बोट क्लब के ही मेरे साथी आते हैं। तब यही लोग हमारे शहर को बचाने का भी काम करते हैं।

मैं आयोजन के लिए सभी को बधाई देता हूँ साथ ही प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ भी देता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सभी से एक आग्रह करना चाहता हूँ कि आज हमारा हिंदुस्तान ताकतवर हो रहा है, राम की महिमा ताकतवर हो रही है, केवट का भी संकल्प ताकतवर हो रहा है। इसलिए हमें राम और राष्ट्र की महिमा को और अधिक बढ़ाना है। आज हम खुशी और आनंद के साथ कह सकते हैं कि अयोध्या में भगवानश्री रामचंद्र का भव्य मंदिर बन गया है। हमारी सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सजगता के साथ काम कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप कश्मीर से 370 हटी, पाकिस्तान की करतूतों पर रोक लगी और श्रीनगर के लालचौक पर गर्व के साथ हिंदुस्तान का तिरंगा फहराया गया। 

प्रयागराज में कुंभ का भी भव्य दृश्य सजने वाला है। मोदी जी उसकी व्यापक तैयारी कर रहे हैं। प्रयागराज की धरती पर लगने वाले कुंभ में करोड़ों हिंदू डुबकी के लिए जा रहे हैं। इस भव्य कुंभ के लिए, राम मंदिर के लिए, 370 हटाने के लिए, राष्ट्रीय स्वाभिमान को विश्व में बढ़ाने के लिए, आतंकवाद को खत्म करने के लिए और गरीबों के अभूतपूर्व कल्याण के लिए माननीय मोदी जी को कोटि-कोटि धन्यवाद है।

मध्यप्रदेश में भाई—बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए डॉक्टर मोहन यादव भी काम कर रहे हैं, हम उनका भी धन्यवाद और साधुवाद करते हैं। हमारा सदैव यही प्रयास रहता है कि हम गरीब का भला करेंगे, बेटियों की सुरक्षा करेंगे, नौजवानों को रोजगार की व्यवस्था करेंगे, बुजुर्गों के इलाज के लिए आयुष्मान की सुविधा देंगे, लेकिन इसके साथ ही हमारी और आपकी कोशिश हो कि विश्व में सनातन धर्म की जय जयकार हो।

Comments

Add Comment

Most Popular