एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आजादी के अमृत काल के प्रारंभ में ही भारत विकसित राष्ट्र होने की दिशा में नई ऊर्जा, नई प्रेरणा और नए संकल्प के साथ तेजी से कदम बढ़ा रहा है। भारतीय रेलवे के इतिहास में आज एक नए अध्याय की शुरुआज हो रही है, जब 25 हजार करोड़ रुपए से भारत के 508 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकता के साथ विकास और पुनर्निमाण कार्य प्रारंभ हो रहा है। अमृत भारत रेलवे स्टेशनों योजना में देश के 1300 स्टेशनों का विकास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अमृत भारत रेलवे स्टेशनों योजना अंतर्गत मध्य प्रदेश के विदिशा सहित देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निमाण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन दे रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा स्टेशन में शामिल हुए।
1000 करोड़ से 34 स्टेशनों का विकास
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना में भारत के सभी राज्य लाभान्वित होंगे। मध्यप्रदेश में 1000 करोड़ रूपये की लागत से 34 रेलवे स्टेशनों का विकास और पुनर्निमाण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 4500 करोड़ रुपए की लागत से 55 रेलवे स्टेशनों का और महाराष्ट्र में 1500 करोड़ रुपए की लागत से 44 रेलवे स्टेशनों का विकास होगा। राजस्थान में 55 रेलवे स्टेशनों काविकास होगा। तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और उत्तर पूर्व के राज्यों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
मप्र के इन रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर
- 260 करोड़ से खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।
- बैतूल के आमला स्टेशन का 31.7 करोड़ से जीर्णोद्धार होगा।
- कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट के लिए 30 करोड़।
- होशंगाबाद के इटारसी जंक्शन पर 29.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- देवास रेलवे स्टेशन पर 29 करोड़ से री-डवलपमेंट होगा।
- नरसिंहपुर के गाडरवारा स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण होगा।
- गुना स्टेशन पर 28.5 करोड से री—डिवेलपमेंट होगा।
- छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पर 25.4 करोड़ से पुर्ननिर्माण होगा।
- दमोह स्टेशन पर 25 करोड़ से जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया जाएगा।
- बैतूल स्टेशन पर 24.9 करोड़ से जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा।
- ग्वालियर की डबरा स्टेशन पर 24 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- कटनी मुड़वारा स्टेशन पर 22 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- मंदसौर के शामगढ़ स्टेशन पर 21.6 करोड़ से पुर्ननिर्माण होगा।
- नरसिंहपुर के श्रीधाम स्टेशन पर 21.5 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- सतना की मैहर रेलवे स्टेशन पर 21.4 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- विदिशा के गंजबासौदा स्टेशन पर 21.3 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 21.2 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- खंडवा के नेपानगर स्टेशन पर 20.6 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।
- कटनी के कटनी साउथ रेलवे स्टेशन पर 20.6 करोड़ से विकास कार्य होंगे।
- राजगढ़ के ब्यावरा रेलवे स्टेशन पर 20.3 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 20.1 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- नरसिंहपुर की करेली स्टेशन पर 20 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- गुना के रुठियाई स्टेशन पर 19.8 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- नर्मदा पुरम के बानापुरा स्टेशन पर 19.1 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- जबलपुर के सिहोरा रोड स्टेशन पर 19 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- बेतूल के घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर 18.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- उज्जैन के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर 18.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- विदिशा रेलवे स्टेशन पर 18.6 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।
- होशंगाबाद (नर्मदापुरम्) स्टेशन पर 18.4 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- हरदा स्टेशन पर 18 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- बेतूल के मुलताई रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- रीवा रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।
- सागर रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
- छिंदवाड़ा के पांढुर्ना स्टेशन पर 16.7 करोड़ से री-डेवलपमेंट किया जाएगा।
6000 से भी कम थे रेलवे ब्रिज, आज 10000 से ज्यादा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय रेल में विकास को रफ्तार देने की अपार संभावनाएं हैं। गत दिनों डेढ़ लाख युवकों को रेलवे ने पक्की नौकरी दी। भारतीय रेल का आज ढाई लाख करोड़ से अधिक का बजट हो गया है, जो वर्ष 2014 की तुलना में 5 गुना अधिक है। लोकोमोटिव के उत्पादन में 9 गुना वृद्धि हुई है और 13 गुना अधिक एचसीपी कोच बन रहे हैं। वर्ष 2014 से पहले भोपाल में रेलवे ब्रिज 6000 से भी कम थे, आज 10000 से ज्यादा हैं।
1200 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर सोलर पैनल
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2030 तक भारतीय रेल नैट जीरो एमिशन पर चलेगी। जल्द ही शत-प्रतिशत रेलवे लाइन्स का विद्युतीकरण हो जाएगा। भारतीय रेल आधुनिकता के साथ पर्यावरण फ्रेंडली भी है। बीते 9 वर्षों में भारत के 1200 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर सोलर पैनल से बिजली व्यवस्था हुई है, 70 हजार एलईडी लाइट्स लगी हैं और बायो टॉइलेट्स में 28 गुना वृद्धि हुई है।
15 अगस्त को हर घर फहराएं तिरंगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगस्त कई दृष्टियों से विशेष माह है। यह क्रांति, कृतज्ञता और कर्तव्य का महीना है। 7 अगस्त स्वदेशी आंदोलन का दिन है, इस दिन हम वोकल फॉर लोकल का संकल्प लें। 14 अगस्त विभाजन की विभीषिका का दिन है, इस दिन हम उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करें, जिन्होंने कष्ट सहे। 15 अगस्त राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता का दिन है, हर घर तिरंगा फहरायें। हर दिन, हर मन, हर मकान, हर सपना, हर संकल्प तिरंगा हो।
पूरी दुनिया मान रही मोदी और भारत का लोहा : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को देश और प्रदेश में विश्वस्तरीय अधोसंरचना विकसित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि केंद्र और मप्र की डबल इंजन सरकार मप्र में विकास और समाज के सभी वर्गो के कल्याण के कार्यों से प्रदेश को विकसित बनाएगी। आज देश और प्रदेश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली,प्रगतिशाली, समृद्धशाली और आत्मनिर्भर बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी विश्व स्तर के अनेक कार्यक्रमों का नेतृत्व कर रहे हैं और दुनिया मोदी और भारत का लोहा मान रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा आज प्रदेश के 34 स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास प्रदेश को समृद्ध और अधोसंरचनात्मक नया स्वरूप देगा। विदिशा के स्टेशन का 28 करोड़ रुपए कायाकल्प होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और सरकार में फर्क होता है। वर्ष 2014 में जहा मध्यप्रदेश के लिए रेल का बजट मात्र 632 करोड़ होता था, उसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 21 गुना यानी 13 हजार 607 करोड़ रुपए किया गया है। डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का सड़क, हवाई और रेल यातायात बेहतर हुआ है। विदिशा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, अधोसंरचना के ऐतिहासिक कार्य हुए है। मुख्यमंत्री ने आमजनों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास, निर्माण और समाज कल्याण के कार्यों से प्रदेश को विकसित बनाएगी। उन्होंने विकसित मध्यप्रदेश के लिए आमजनों से सहभागिता की अपील की।
1300 अमृत स्टेशनों में 25000 करोड़ के कार्य
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीसी के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने जल, वायु, सड़क और रेल के अधोसंरचना विकास में शानदार काम किया है। आज रेलवे का बजट लगभग ढाई लाख करोड़ रुपए हो गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 1300 स्टेशनों का कायाकल्प होना है और वर्तमान में 25000 करोड़ रुपए की राशि से देश के 508 रेलवे स्टेशन पर आधुनिक यात्री सुविधाओं के विकास के लिए निर्माण कार्य किए जाएंगे। उन्होंने आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व का आभार माना और देशवासियों को शुभकामनाएँ दीं।
260 करोड़ रुपए से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा खजुराहो
मध्यप्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनने के बाद अब प्रदेश के 34 अन्य रेलवे स्टेशनों की भी तस्वीर बदलेगी। केंद्र सरकार अमृत भारत योजना के तहत मप्र के खजुराहो सहित 34 रेलवे स्टेशनों के री—डेवलपमेंट करने जा रही है। मप्र के रेलवे स्टेशनों को 982.3 करोड़ रुपए से नया आकार दिया जाएगा। खास बात यह है कि मप्र के इन 34 रेलवे स्टेशन में तीन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आते हैं।
दरअलसल, अपनी स्थापत्य कला के लिए विश्व प्रसिद्ध खजुराहो को अब नई पहचान मिलने जा रही है। रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनेगा। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में खजुराहो के साथ ही कटनी जंक्शन, कटनी मुडवारा रेलवे स्टेशन का भी री—डेवलपमेंट होगा।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने जताया आभार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने पीएम मोदीका आभार व्यक्त किया है। शर्मा ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र खजुराहो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो के रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनने जा रहे हैं। इससे न सिर्फ इन रेलवे स्टेश्नों की तस्वीर बदलेगी, बल्कि लोगों की सुविधाओं का भी विस्तार हो सकेगा।
Comments
Add Comment