28.8 c Bhopal

पटवारी बोले- एमपी में शिवराज की 33 योजनाएं बंद   

भोपाल. मप्र की मोहन सरकार पर विपक्षी दल कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार के 10 महीने पूरे होने पर मंगलवार को 10 सवाल पूछे। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री जी, जनता का वोट शिवराज जी के नाम पर मिला था। आपको मोदी जी ने मुख्यमंत्री बना दिया। आपको जनता ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया। आप केवल बीजेपी के मुख्यमंत्री नहीं हैं। शिवराज जी ने जब वोट लिया तब उन्होंने जनता के सामने एक वचन पत्र दिया था। कहा था कि मैं बहनों को हर महीने ₹3000 दूंगा। हर हालत में दूंगा। आप ने बीच में कहा कि हम 5000 तक देंगे। 10 महीने की सरकार में 3000 क्यों नहीं दिया? 450 में गैस सिलेंडर का क्या हुआ? आपकी सरकार को सांप सूंघ गया। पटवारी ने कहा कि शिवराज ने जो 33 योजनाएं चालू की थीं। मोहन सरकार ने उन योजनाओं को बंद कर दिया। सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन योजनाओं को फंड आवंटन क्यों रोका गया है?

यह आरोप चीफ जीतू पटवारी ने पीसीसी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान लगाए। इस दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक भी मौजूद थे।

5 मंगलवार से शिवराज समय नहीं दे रहे

पटवारी ने अपने आवास पर चर्चा में कहा कि आज मंगलवार है। मैं पिछले पांच मंगलवार से शिवराज जी से समय मांग रहा हूं, क्योंकि वे देश के कृषि मंत्री हैं। चाहे झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा हो जहां चुनाव होते हैं वे मध्यप्रदेश की दुहाई देते हैं। किसानों के हित और अधिकारों की बातें करते हैं। वे कहते हैं कि वे किसान के बेटे हैं। पटवारी ने कहा कि मुझे नहीं पता वे किसान के बेटे हैं, इसमें कितना सच है या कितना झूठ? लेकिन, मैं किसान का बेटा हूं मैं किसान की उस वेदना, पीड़ा और सत्य को शिवराज जी से मिलकर उनसे सकारात्मक बातें करना चाहता हूं। एक किसान के सीने बेटे में जो दर्द होना चाहिए उसको दूसरे किसान के बेटे से संवाद करना चाहिए। लेकिन, शिवराज जी यह नहीं करना चाहते।

आपको बताना पड़ेगा कि जब कांग्रेस पार्टी बेटी बचाओ अभियान चला रही है, तो सरकार मौन क्यों है? बीजेपी मौन क्यों है? बीजेपी को सदस्यता चाहिए। बेटियों से बलात्कार हो रहे हैं। फिर भी उसके पिता से सदस्यता लेते रहेंगे, कैसा प्रदेश बनाना चाहते हो आप? फर्जी सदस्य बनेंगे लेकिन बेटियों की सुरक्षा नहीं करेंगे।

पटवारी ने कहा कि एक मंगलवार को उनके पास समय नहीं था। उसके बाद मुझे समय मांगते हुए लगातार 5 मंगलवार हो गए। मैं उनसे फिर आग्रह करता हूं शिवराज जी आप एक बार किसानों की जो तकलीफें है और आपने जो कहा कि मैंने किसानों की बहुत तरक्की करवा दी। आज किसानों की क्या वेदना और स्थिति है उसके लिए देश और मध्यप्रदेश के किसानों के हित में सकारात्मक सुझावों पर मैं आपसे बात करना चाहता हूं। आप कृपया समय दीजिए।

पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि आज सिंगरौली में 6 साल की बेटी के साथ बलात्कार हुआ है। मप्र में रोज 20 बलात्कार होते हैं। मध्यप्रदेश बलात्कार की कैपिटल बन गया है। कांग्रेस ने प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान का पखवाड़ा चलाया, उसकी शुरुआत हमने बेटियों के साथ कैंडल मार्च निकालकर की ताकि समाज में जागृति आए। क्योंकि सरकार निकम्मी हो गई है। काम नहीं कर पा रही है। गृह मंत्रालय अपने धर्म को निभा ही नहीं पा रहा है। हमने मशाल जुलूस निकाले। युवाओं में जागृति लाने के लिए फिर हमने जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए। उनसे बातें कीं, कि कैसे हम बेटियों की रक्षा कर सकते हैं। पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर बेटियों के पाद पूजन किए। हमने भोपाल में एक दिन का उपवास किया। यह अकेले हमारी बात नहीं है यह जब समाज में जागृति नहीं आएगी तो इस तरह की घटनाएं रुक नहीं सकतीं। यह सरकार निकम्मी है।  

सीएम से 10 सवाल

  1. घोषणा पत्र में लाड़ली बहनों को हर महीने ₹3000 और ₹450 में गैस सिलेंडर देने वादा किया था। जिसे पूरा क्यों नहीं किया?
  2. गेहूं ₹2700 और धान ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का वादा किया था। किसानों को फसलों का उचित मूल्य और खाद की आपूर्ति कब सुनिश्चित होगी?
  3. आपकी सरकार ने हर घर में रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन इसके उलट प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। बताइए, प्रदेश में फैल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए आपकी सरकार क्या कदम उठा रही है?
  4. एससी-एसटी वर्ग के बैकलॉग पदों पर भर्तियां अभी तक पेंडिंग हैं। छात्रवृत्ति भी जारी नहीं हुई।
  5. दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। कांग्रेस ने 'बेटी बचाओ' अभियान के तहत आपको ज्ञापन भी सौंपा था। आपने क्या ठोस कदम उठाए हैं?
  6. पंचायत सदस्यों के अधिकारों को कब बहाल किया जाएगा, ताकि स्थानीय शासन सही तरीके से कार्य कर सके?
  7. आपकी सरकार ने चुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था। उनकी नियमितीकरण प्रक्रिया कब शुरू होगी?
  8. प्रदेश में 'कमाओ योजना' बंद कर दी। युवाओं को रोजगार देने के लिए आपकी सरकार की योजना क्या है?
  9. शिवराज सिंह चौहान की 33 योजनाओं को बंद कर दिया है। कृपया बताएं, इन्हें क्यों बंद किया गया और क्या इन्हें फिर से शुरू करेंगे?
  10. प्रदेश में आदिवासी और दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन समाजों की सुरक्षा के लिए क्या ठोस कदम उठाए हैं?

Comments

Add Comment

Most Popular